पूर्व नागपुर के पुनापुर क्षेत्र में बनेगा अत्याधुनिक अस्पताल
पूर्व नागपुर के पुनापुर क्षेत्र में बनेगा अत्याधुनिक अस्पताल
डिजिटल डेस्क, नागपुर। पूर्व नागपुर में पुनापुर क्षेत्र में अत्याधुनिक अस्पताल का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए करीब 5.57 एकड़ जमीन आरक्षित की गई है। मुंबई के अपोलो व लीलावती अस्पताल के प्रमुखों ने यहां अस्पताल निर्माण की तैयारी दिखाई है। विधायक कृष्णा खोपड़े ने कहा है कि यह अस्पताल क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा। विकास कार्यों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने विविध मामलों को लेकर नाराजगी भी व्यक्त की।
बड़ा हाउसिंग प्रोजेक्ट
पुनापुर, भरतवाड़ा, पारडी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट अंतर्गत हाउसिंग की कुल 7 इमारतों में से 3 का निर्माण कार्य चल रहा है। इन इमारतों में 120 फ्लैट रहेंगे। 7 इमारतों में 672 फ्लैट व 48 दुकानों का निर्माण किया जाएगा। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत सड़क निर्माण के लिए जिन छोटे घरों को तोड़ा जाएगा उनके एवज में फ्लैट दिया जाएगा। इमारत के सामने से 100 फीट का सीमेंट कांक्रीट का रास्ता सीधे भंडारा रोड से जुड़ेगा।
भरतवाड़ा पावनगांव ब्रिज
पावनगांव में पुराने ब्रिज को नष्ट कर 30 मीटर का ब्रिज बनाने के कामों की शुरुआत की गई है। स्मार्ट सिटी अंतर्गत पानी की टंकी, नाग नदी पर ब्रिज, सड़क निर्माण, नल पाइप के कामों की गति कम होने पर विधायक खोपड़े ने नाराजगी जताई है।