स्टेट बैंक की केलवद शाखा में सेंधमारी, 20 लाख नकद लूटे
मामला दर्ज स्टेट बैंक की केलवद शाखा में सेंधमारी, 20 लाख नकद लूटे
डिजिटल डेस्क, चिखली(बुलढाणा)। चिखली तहसील अंतर्गत आनेवाले ग्राम केलवद की स्टेट बैंक शाखा में सेंधमारी कर, 20 लाख रूपए नकद राशि लूटने की घटना शनिवार 30 अक्टूबर की सुबह उजागर हुई। इस घटना से खलबली मची है। इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चिखली पुलिस स्टेशन में अपराध दर्ज किया गया है। चिखली तहसील स्थित ग्राम केलवद में स्टेट बैंक की शाखा से कई गांव के खातेदार जुड़े हैं। इससे इस बैंक शाखा में प्रतिदिन लाखों रूपयों का लेनदेन होता है। प्रतिदिन की कैश भी इसी शाखा के लॉकर में रखी जाती है। इसी का लाभ उठाकर अज्ञात आरोपियों ने 29 अक्टूबर की रात 11.40 बजे के दरमियान बैंक के पीछे की दीवार की खिड़की के लोहे के रॉड गैस कटर से काटकर बैंक में प्रवेश किया।
बैंक में पहुंचते ही भीतर के सभी सीसीटीवी कैमरे बंद कर, विद्युत आपूर्ति भी खंडित की। पश्चात बैंक में रखे लॉकर का ताला तोड़कर उसमें रखी 20 लाख रूपये की राशि चुराकर फरार हुए। शनिवार 30 अक्टूबर की सुबह नियमित समय पर बैंक में कार्यरत सिपाही बैंक खोलकर साफ सफाई करने भीतर पहुंचने पर चोरी की घटना उजागर हुई। उसने इस घटना की बैंक मैनेजर को जानकारी दी। उन्होंने तत्काल चिखली पुलिस स्टेशन में शिकायत दी। थानेदार अशोक लांडे ने घटना की गंभीरता को देख घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का अवलोकन कर, इस घटना के बारे में जिला पुलिस अधीक्षक अरविंद चावरिया को अवगत किया। इस पर जिला पुलिस अधीक्षक चावरिया ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच दस्ते को आवश्यक सूचना देकर जांच के आदेश दिए। दौरान श्वान दस्ते को घटनास्थल पर बुलाया गया था। बता दें कि बैंक से सटकर स्थित एक खेत में आरोपी के हैंडग्लोज व बैटरी मिली है। श्वान दल आरोपी का मार्ग खोजने में असफल रहा।
शीघ्रता से करेंगे जांच
इस चोरी की जांच के लिए टीम बनाई गई है, उन्हें अलग- अलग स्थानों पर जांच हेतु भेजा गया है। जल्द ही इस चोरी की जांच कर आरोपियों को गिरफ्त में लिया जाएगा। अरविंद चावरिया जिला पुलिस अधीक्षक,बुलढाणा