पथदीपों की बिजली आपूर्ति तत्काल शुरू करें अन्यथा आंदोलन
चंद्रपुर पथदीपों की बिजली आपूर्ति तत्काल शुरू करें अन्यथा आंदोलन
डिजिटल डेस्क, वरोरा(चंद्रपुर)। भद्रावती तहसील के 65 ग्राम पंचायतों के पथदीपों की बिजली आपूर्ति 2 जून को एक साथ खंडित करने के चलते तब से ग्रामीण क्षेत्र अंधेरे में हैं। ऐसे में 65 ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों ने वरोरा के कार्यकारी अभियंता सचिन घडोले को ज्ञापन देकर दो दिन में बिजली आपूर्ति सुचारू करें अन्यथा 9 जून से ग्रामीणों को लेकर महावितरण के सामने आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है। यहां बताया कि सरकार ने लिए निर्णय के कारण महावितरण कंपनी द्वारा ग्राम पंचातय की बिजली आपूर्ति इसके पूर्व भी खंडित की गई थी। तब सभी ग्राम पंचायत ने एकजुट होकर संघर्ष किया था। शिकायतों के बाद सरकार ने वर्ष 2022 में 2.6 करोड़ महावितरण कंपनी को सार्वजनिक पथदीप बिजली का बिल दिया था। वैसा ही निर्णय सरकार ने लेने तक महावितरण कंपनी ने काटी हुई लाइन पूर्ववत करने की मांग का निवेदन भटाली के सरपंच सुधाकर रोहनकर व ग्राम संवाद सरपंच संगठन के भद्रावती तहसील अध्यक्ष नयन जांभुले के प्रतिनिधिमंडल ने कार्यकारी अभियंता को दिया है।