कारागृह के पीछे फेंक दिया बासी खाना, मनपा ने कैटरर्स से वसूला जुर्माना 

लापरवाही कारागृह के पीछे फेंक दिया बासी खाना, मनपा ने कैटरर्स से वसूला जुर्माना 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-20 09:23 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,  चंद्रपुर।  महानगर पालिका के उपद्रव जांच टीम ने कारागृह के पीछे बासी खाना फेंककर कचरा करने वाले संबंधित कैटरर्स पर 10 हजार रुपए का जुर्माना तथा सार्वजनिक स्थल पर निर्माणकार्य सामग्री रखने वाले नागरिकों से 2 लाख रुपए का जुर्माना वसूल कर आगे ऐसा न करने की चेतावनी दी।  सफाई विभाग प्रतिदिन सुबह शाम झाडू लगाकर शहर को स्वच्छ रखने का प्रयास करता है, लेकिन कुछ उपद्रवी सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा फेंक देते हैं। स्वच्छता की आदत लगाकर मनपा के प्रयासों को सहयोग करने की अपील की गई है। 
 

Tags:    

Similar News