शेवगांव के एसटी कर्मचारी ने बस से फांसी लगाकर की आत्महत्या
तनावग्रस्त शेवगांव के एसटी कर्मचारी ने बस से फांसी लगाकर की आत्महत्या
डिजिटल डेस्क, अहमदनगर। अहमदनगर जिले के शेवगांव डिपो में कार्यरत कर्मचारी ने एसटी बस के पीछे की सीढ़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बता दें कि एसटी कर्मचारियों ने अपनी मांगों पर सहमति बनने के बाद आंदोलन वापस लिया था। आंदोलन वापस लेने के बाद ही एस टी कर्मचारी दिलीप काकड़े ने आत्मत्या कर ली। उनकी उम्र 56 साल थी। वे महाराष्ट्र एसटी वर्कर्स यूनियन के सदस्य भी थे। काकड़े ने आत्महत्या क्यों की इस बारे में और कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि बीते कुछ दिनों से दिलीप टेंशन में चल रहे थे।
कोरोना के बाद आथिर्क स्थिति बिगड़ने से वे परेशान थे। दिलीप काकड़े द्वारा घातक कदम उठाने से एसटी कर्मचारियों में रहते थे,इस घटना से शेवगांव आगरा तथा एसटी निगम के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। उल्लेखनीय है कि एसटी निगम के कर्मचारियों का सरकार में विलय करना है,एक ऐसी मांग जिसे वर्तमान में स्वीकार नहीं किया गया है,हालांकि सरकार ने महंगाई भत्ते में 28 फीसदी एवं आवास भत्ते में 30 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की है । सरकार तथा संगठन के पदाधिकारियों के बीच समझौता होने के बाद यह लंबे समय से चल रहे एसटी बंद आंदोलन को वापस ले लिया गया था। इसके बाद शुक्रवार को शेवगांव डिपो में दिलीप हरिभाऊ काकडे की आत्महत्या ने एक बड़ा सवालिया निशान लगा दिया हैष