अतिक्रमण हटाने पहुंचा दस्ता, विरोध में उतरे जीएसटी कर्मचारी
पुलिस बंदोबस्त के बीच अतिक्रमण हटाने पहुंचा दस्ता, विरोध में उतरे जीएसटी कर्मचारी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। राज्य वस्तु व सेवा कर विभाग की सुरक्षा दीवार से सटा अतिक्रमण हटाने गई मनपा प्रवर्तन विभाग की टीम को अनोखे विरोध का सामना करना पड़ा। विभाग के आयुक्त की शिकायत पर प्रवर्तन दल कार्यालय की सुरक्षा दीवार से सटे चाय-नाश्ते की दुकान का अतिक्रमण हटाने पहुंची। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू होने की भनक लगते ही कर्मचारी वहां जा धमके और अतिक्रमण हटाने का विरोध करने लगे। इसे लेकर कुछ समय के लिए तनाव रहा। हालत यह हो गई कि, स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल बुलाना पड़ा। आखिरकार पुलिस बंदोबस्त के बीच अतिक्रमण हटाया गया।
फुटपाथ से हटाए 32 अतिक्रमण
उपरांत सिविल लाइंस स्थित एक्सिस बैंक के सामने लगाई गई नाश्ते की दुकान, माउंड रोड पर सब्जी व फल की दुकानों का अतिक्रमण साफ किया गया। नेहरू नगर जोन में ईश्वर नगर चौक से हसनबाग, खरबी चौक से वाठोड़ा चौक, गोरा कुंभार चौक, केडीके कॉलेज मार्ग पर फुटपाथ के 32 अतिक्रमण का सफाया किया गया। सतरंजीपुरा जोन अंतर्गत अनाज बाजार, पुलिस चौक लकड़गंज में राजेंद्र जैस का जर्जर मकान तोड़ने की कार्रवाई की गई। घर के सामने का गेट, तल माले के अंदर की दीवार तोड़ी गई। उसे 10 हजार रुपए जुर्माना ठोंक कर अन्य निर्माणकार्य तोड़ने के लिए दो दिन की मोहलत दी गई।