दिल्ली: चीन के लिए जासूसी करने के आरोप में पत्रकार राजीव शर्मा समेत तीन लोग गिरफ्तार, रक्षा से जुड़े दस्तावेज भी बरामद

दिल्ली: चीन के लिए जासूसी करने के आरोप में पत्रकार राजीव शर्मा समेत तीन लोग गिरफ्तार, रक्षा से जुड़े दस्तावेज भी बरामद

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-19 08:53 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में चीन के लिए जासूसी करने के आरोप में एक स्वतंत्र पत्रकार राजीव शर्मा (Journalist Rajeev Sharma) समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शनिवार को शासकीय गोपनीयता कानून (Official Secrets Act) के तहत गिरफ्तार किया है। पत्रकार के अलावा गिरफ्तार किए गए अन्य दो लोगों में एक महिला चीन की है और दूसरा शख्स नेपाल मूल का है।    

पत्रकार राजीव शर्मा को दिल्ली के पीतमपुरा स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया है। राजीव के पास से देश की रक्षा से जुड़े दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। पुलिस का कहना है, पूछताछ में पता लगा है कि, पत्रकार राजीव शर्मा ने चीनी खुफिया को देश की संवेदशील जानकारी मुहैया कराई है। इस मामले में एक चीनी महिला और उसके नेपाली सहयोगी को भी कंपनियों के माध्यम से बड़ी मात्रा में पैसे देने के आरोप में अरेस्ट किया गया है।

फिलहाल इन लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। कोर्ट ने इन्हें 6 दिन की हिरासत में भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक, राजीव शर्मा द ट्रिब्यून और यूएनआई में काम कर चुके हैं।

Tags:    

Similar News