जादूटोना विरोधी कानून से जुड़े मामलों का शीघ्र निपटारा करें
जिलाधीश ने कहा जादूटोना विरोधी कानून से जुड़े मामलों का शीघ्र निपटारा करें
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। पुलिस जांच के जादूटोना विरोधी लंबित मामले हल कर ज्यादा अपराध क्षेत्रों के मामले शीघ्र पता करने की सूचना जिलाधिकारी विनय गौडा जीसी ने दी। जिलाधिकारी कार्यालय में बुधवार को जिला स्तरीय जादूटोना विरोधी कानून समिति की बैठक हुई। जहां वे बोल रहे थे। इस अवसर पर पुलिस उपअधीक्षक (गृह) राधिका फडके, सहायक आयुक्त अमोल यावलीकर, महिला व बाल विकास अधिकारी दीपक बानाईत, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुरेश पेंदाम, विधि अधिकारी अनिल तानले आदि उपस्थित थे। महाराष्ट्र नरबलि तथा अन्य अनिष्ट, अघोरी प्रथा व जादूटोना पर प्रतिबंध लगाने जादूटोना विरोधी कानून 2013 महाराष्ट्र सरकार ने लागू किया है। पुलिस जांच पर जादूटोना के लंबित मामले होकर इसकी जानकारी तैयार कर पुलिस अधीक्षक को भेजे। जांच अधिकारी ने शीघ्र चार्जशीट दाखिल कर अपराध हल कर जहां अपराधों का प्रमाण अधिक एेसे स्थल ढूंढे। पुलिस विभाग ने एलसीबी विभाग को हर समय जानकारी देनी चाहिए। अपराधों का प्रमाण ज्यादा वाले स्थलों पर जनजागृति करें यह सूचना संबंधित विभाग प्रमुखों को दी।