रफ्तार ने कुचली तीन जिंदगियां, छह सौ मीटर तक बेलगाम दौड़ा डंपर
छिंदवाड़ा रफ्तार ने कुचली तीन जिंदगियां, छह सौ मीटर तक बेलगाम दौड़ा डंपर
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। नागपुर रोड स्थित चंदनगांव में शनिवार रात एक दर्दनाक सडक़ हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन लोगों को गंभीर चोट आई है। बेलगाम रफ्तार से भाग रहा डंपर आधा दर्जन वाहनों को टक्कर मारते हुए लगभग छह सौ मीटर दूर तक डिवाइडर तोडक़र सडक़ के दूसरी ओर जा घुसा। दर्दनाक हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने हंगामा मचाते हुए डंपर चालक और उसके मालिक पर कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने बताया कि शनिवार रात लगभग ९ बजे इमलीखेड़ा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने पहले चंदनगांव में पंप हाउस के पास दुपहिया सवार दो लोगों को रौंद दिया। इसके बाद अनियंत्रित रफ्तार से भाग रहे डंपर ने चंदनगांव शराब दुकान के समीप एक दुपहिया सवार पर गाड़ी चढ़ा दी। इसके अलावा अन्य वाहनों को टक्कर मारते हुए डंपर डिवाइडर तोडक़र सडक़ की दूसरी ओर जा घुसा। हादसे में चंदनगांव चमन मोहल्ला निवासी ३५ वर्षीय संजय पिता श्रीराम चमन, चांद के चिखलीखुर्द निवासी ३२ वर्षीय रामलखन पिता फूल ङ्क्षसह कहार और सिमरिया निवासी १८ वर्षीय अर्जुन पिता गोकुल मस्तकार की मौके पर मौत हो गई। वहीं चंदनगांव निवासी ४८ वर्षीय रितेश पिता शेखूलाल चमन, दिवांचीपुरा निवासी तौहीद कुरैशी, बरारीपुरा निवासी १२ वर्षीय सागर पिता आनंदराव को गंभीर चोट आई है। घायलों को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है।
खून से सनी सडक़, मृतक बुरी तरह कुचले-
डंपर की रफ्तार इतनी अधिक थी कि दुपहिया सवार दो लोगों को रौंदते हुए आगे बढ़ गया। हादसे के बाद मृतकों के सिर बुरी तरह से कुचल गए थे। सडक़ खून से सन गई थी। शराब भट्टी के समीप एक अन्य दुपहिया सवार को डंपर ने अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस ने फायरब्रिगेड बुलाकर सडक़ को धुलवाया।
जिला अस्पताल में चीख पुकार मची-
मृतकों के शवों को जिला अस्पताल के शवगृह में रखा गया है। सडक़ हादसे में मृत रामलखन कहार की पत्नी चांदनी समेत उसके परिजन जिला अस्पताल पहुंचे थे। पति का शव देखकर चांदनी बेसुध हो गई। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
घटनास्थल पर लोगों ने मचाया हंगामा-
चंदनगांव शराब दुकान के आसपास पहले भी सडक़ हादसे में लोगों की जान जा चुकी है। शनिवार रात हुए दर्दनाक सडक़ हादसे में तीन लोगों की मौत से स्थानीय लोगों का आक्रोश भडक़ गया। लोगों ने तेज रफ्तार से भाग रहे डंपर चालक और मालिक पर कार्रवाई की मांग की है।
मानवता ने तोड़ा दम... मृतक के गले से तोड़ी चैन
- डंपर की चपेट में आए तीनों मृतकों के सिर बुरी तरह से कुचल गए थे। तीनों मृतकों के शवों को जिला अस्पताल लाया गया। स्ट्रेचर पर पड़े शव के गले से एक शख्स ने सोने की चैन तोड़ ली। तभी लोगों की नजर उस पर पड़ गई। लोगों के टोंकने पर बदमाश ने चैन कचरे में फेंक दी। अस्पताल स्टाफ ने चैन उठाकर अस्पताल चौकी पुलिस के हवाले किया। बताया जा रहा है कि उक्त बदमाश निजी एम्बुलेंस का चालक है।