छुट्टी के दिन चलेगा विशेष मतदाता पंजीयन शिविर

अभियान छुट्टी के दिन चलेगा विशेष मतदाता पंजीयन शिविर

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-26 11:47 GMT
छुट्टी के दिन चलेगा विशेष मतदाता पंजीयन शिविर

डिजिटल डेस्क, वर्धा। तृतीयपंथी, देह व्यवसाय करने वाली महिला, भटके व विमुक्त जनजाति के व्यक्तियों के लिए मतदाता पंजीयन करने के लिए 26 व 27 नवंबर को तथा मतदाताओं के लिए 3 व 4 दिसंबर इन छुट्टी के दिनों में विशेष मतदाता पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया है। मतदाता पंजीयन शिविर का लाभ लेने का आह्वान सहायक मतदाता पंजीयन अधिकारी तथा तहसीलदार रमेश कोलपे ने किया है। मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण कार्यक्रम 9 नवंबर से 6 दिसंबर तक चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत छुट्टी के दिन विशेष मतदाता पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया है। विशेष शिविर में तृतीयपंथी, देह व्यवसाय करने वाली महिला, भटके व विमुक्त जाति के मतदाताओं से नमूना 6 भरकर मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने का आह्वान किया है।

 मतदाता सूची के लिए विशेष संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 2023 के जनवरी, अप्रैल, जुलाई व अक्टूबर माह की एक तारीख को अथवा इसके पहले 18 वर्ष पूर्ण करने वाले नए मतदाता नमूना आवेदन क्रमांक 6 भरकर मतदाता पंजीयन करवाएं। 5 जनवरी 2023 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। नए मतदाताओं को आनलाइन मतदाता पंजीयन करना हो तो दिए गए संकेतस्थल पर जाकर मतदाता पंजीकरण कर सकते हैं। इसके अलावा वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप पर पंजीयन किया जा सकता है। प्रत्यक्ष मतदाता पंजीयन करने के लिए पास के सहायक मतदाता पंजीयन अधिकारी तथा तहसील कार्यालय को भेंट देकर मतदाता पंजीयन किया जा सकता है। मतदाता सूची देखने के लिए संकेतस्थल पर अथवा वोटल हेल्पलाइन अथवा मतदाता पंजीयन अधिकारी तथा उपविभागीय अधिकारी कार्यालय को भेंट देने की बात सहायक मतदाता पंजीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार ने कही है। 

Tags:    

Similar News