विशेष टीकाकरण अभियान, रात 11 बजे तक लग रहा टीका

भंडारा विशेष टीकाकरण अभियान, रात 11 बजे तक लग रहा टीका

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-12 07:16 GMT
विशेष टीकाकरण अभियान, रात 11 बजे तक लग रहा टीका

डिजिटल डेस्क, भंडारा । भंडारा जिले में 8 से 14 अक्टूबर के दौरान 6 दिनों तक विशेष कोविड-19 टीकाकरण मिशन कवच कुंडल अभियान की शुरुआत की गई है। उक्त अवधि में प्रथम डोज नहीं लेने वाले लाभार्थियों के टीकाकरण पर विशेष जोर दिया जा रहा है। प्रथम डोज नहीं लेने वाले लाभार्थी व दूसरे डोज के लिए पात्र लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा रहा है। जिले में 8 अक्टूबर तक 11 लाख 39 हजार 342 लाभार्थियों को टीका लगवाया गया है। मिशन कवच कुंडल अभियान में 10 अक्टूबर तक प्रथम डोज लेने वाले लाभार्थियों की संख्या 9 हजार 404 होकर 15 हजार 137 लाभार्थियों को दूसरा डोज लगाया गया है। जिसमें कोवैक्सीन के 17 हजार 504 व कोविशील्ड के 7 हजार 37 इस प्रकार से कूल 24 हजार 541 टीके लगवाए गए हैं।

मिशन कवच कुंडल अभियान अंतर्गत तहसील निहाय, गांवनिहाय व टीकाकरण बूथनिहाय पहला व दूसरा डोज लेनेवाले लाभार्थियों को बूथ निहाय टीकाकरण की जानकारी सभी संबंधित कर्मचारियों को देकर, संबंधित कर्मचारी उस व्यक्ति से संपर्क कर उन्हें टीकाकरण के लिए प्रेरित कर रहे हैं। अधिक लाभार्थी शेष रहने वाले बूथ पर दो शिफ्ट में रात के दस बजे तक टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराए जाने के लिए अतिरिक्त मनुष्यबल की व्यवस्था स्वास्थ्य प्रशासन द्वारा कराई जा रही है। कोरोना का पहला टीका नहीं लगवाने वाले व दूसरे डोज के लिए पात्र लाभार्थियों को आशा स्वयंसेविका के माध्यम से गांवों के 18 वर्ष से अधिक की आयु वाले लाभार्थियों की सूची तैयार टीकाकरण के लिए प्रेरित कर, टीकाकरण से होने वाले लाभ के संदर्भ में मार्गदर्शन किया जा रहा है। 

Tags:    

Similar News