बारिश से सोयाबीन की फल्लियां पड़ गईं काली
किसानों का हो रहा नुकसान बारिश से सोयाबीन की फल्लियां पड़ गईं काली
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। पिछले कुछ दिनों से बारिश बंद हो गई थी, लेकिन अब फिर से शुरू हो गई हैै। सोमवार से आसमान में काले बादल छाये रहने के साथ वर्षा हो रही है। सोमवार को हुई जोरदार बारिश के बाद मंगलवार को बारिश रुक गई थी और फिर से बुधवार को दोपहर में जोरदार बारिश होने के साथ गुरुवार को भी चंद्रपुर शहर सहित जिले के कुछ क्षेत्र में बारिश ने दस्तक दी। इस बारिश के कारण खेतों की फसलों का नुकसान होने की जानकारी मिली है। जिले में बड़े पैमाने पर सोयाबीन, धान तथा कपास की फसल होती है। इन दिनों सोयाबीन की फसल निकालने का कार्य शुरू है। सूखी सोयाबीन जमा कर क्रशर के माध्यम से दाने निकालने का काम शुरू रहते अचानक बारिश होने से सोयाबीन की फल्लियां पानी में भिगने से दाने काले पड़ रहे हैं, जिससे किसानों को नुकसान सहना पड़ रहा है।
इस वर्ष अतिवृष्टि और बाढ़ के कारण किसानों की फसल चौपट हो गई थी, जिससे वह काफी परेशान थे। इस समस्या से किसी प्रकार उभरकर पुन: फसलों की बुआई की। लेकिन अब अंतिम बारिश से नुकसान उठाना पड़ रहा है। चंद्रपुर जिले में इस वर्ष अतिवर्षा होने के कारण चार से पांच बार बाढ़ की स्थिति निर्माण हुई थी। बचीकुची फसल थी, उसे भी इस बारिश ने नुकसान पहुंचाया। पिछले कुछ दिनों से शुरू इस बारिश का सर्वाधिक असर सोयाबीन पर हुआ है। चंद्रपुर जिले में धान, कपास तथा सोयाबीन की फसल ली जाती। धान का क्षेत्र 1 लाख 70 हजार, कपास 1 लाख 50 हजार तथा सोयाबीन का क्षेत्र 67 हेक्टेयर है। पिछले दो-तीन वर्ष से कपास की फसलों पर संक्रमण का प्रकोप है। इसके चलते ज्यादातर किसानों ने इस वर्ष सोयाबीन की फसल ली। सोयाबीन की फसल प्रमुखता से कोरपना, राजुरा, गोंडपिपरी, पोंभुर्णा, भद्रावती, वरोरा, चिमूर तहसील में है। इस वर्ष अधिक वर्षा का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया था। जून माह में कम बारिश हुई, लेकिन इसके बाद बारिश ने अपना रुख दिखाना शुरू किया, जिससे बाढ़स्थिति निर्माण हुई। बाढ़ में अनेक फसलें बह गईं। किसानों को दोबारा तथा तीसरी बार बुआई करनी पड़ी। कुछ फसल बची थी, उसे बचाने किसानों ने काफी मशक्कत की, जिससे सोयाबीन की स्थिति अच्छी रही। फिलहाल कई क्षेत्र में सोयाबीन की कटाई शुरू है तो, कुछ जगह की कटाई होने वाली है। लेकिन पिछले दो-तीन दिनों से बारिश शुरू रहने से इस बारिश से सोयाबीन की फसल को नुकसान होने की बात किसानों ने कही है।