सरकारी दफ्तरों में कहीं सजगता तो कहीं लापरवाही

बालाघाट सरकारी दफ्तरों में कहीं सजगता तो कहीं लापरवाही

Bhaskar Hindi
Update: 2022-01-21 15:13 GMT

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। शहर के बाजारों, चौक-चौराहों पर तो अक्सर कोरोना प्रोटोकॉल को टूटते देखा जाता है, लेकिन सरकारी दफ्तर भी इससे अछूते नहीं हैं। फिर बात चाहे जिला अस्पताल के सामने बने ट्रामा सेंटर परिसर की हो या कलेक्ट्रेट में बने पंजीयन शाखा की, हर तरफ कोरोना नियम बेअसर साबित हो रहे हैं। कुछ जगह लोग मास्क पहनकर जागरूक होने का संदेश दे रहे तो कई लोग अब भी लापरवाह बने हुए हैं। शुक्रवार को इन स्थानों में यही नजारा देखने मिला।

जब पंजीयन शाखा के अंदर और बाहर आवेदकों की भीड़ दिखाई दी। जहां लोगों को रोकने-टोकने वाला कोई नहीं था। कई लोग तो पंजीयन शाखा के सामने बने चबुतरे पर बैठे नजर आए। यहां भी कुछ लोगों के चेहरे पर मास्क दिखे तो कुछ बेखौफ नजर आए। ऐसा ही आलम ट्रामा सेंटर परिसर में भी दिखाई दिया, जहां मरीजों के परिजन एक छत के नीचे बैठे हुए हैं। यहां भी सोशल डिस्टेंसिंग जैसा नियम नदारद दिखा।

Tags:    

Similar News