चंद्रपुर में सुगंधित तंबाकू की तस्करी, माल सहित आरोपी पकड़ाए
डीबी दल ने की कार्रवाई चंद्रपुर में सुगंधित तंबाकू की तस्करी, माल सहित आरोपी पकड़ाए
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। पिछले कई वर्षों से जिले में सुगंधित तंबाकू तस्करी जोरों पर शुरू है। कई तंबाकू तस्कर इस कार्य में सक्रिय होकर लोगों के जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। ऐसे ही तस्करों पर कार्रवाई की मुहिम शुरू की है। शहर पुलिस डीबी दल के प्रभारी एपीआई भोंगाड़े को मिली सूचना के आधार पर शहर के बाबूपेठ परिसर निवासी आंबटकर के घर में छापमार कार्रवाई करते हुए सुगंधित तंबाकू सहित 17 हजार 110 रुपए का माल जब्त किया गया। इस मामले में दो आरोपियों पर कार्रवाई की गई, जिसमें से एक फरार होकर, एक महिला को हिरासत में लिया है। बता दें कि दो दिन पूर्व 13 दिसंबर को बाबूपेठ निवासी हनुमान आंबटकर इस तंबाकू तस्कर पर शहर पुलिस ने छापमार कार्रवाई करते हुए 1 लाख 14 हजार 372 रुपए का माल जब्त किया था। इस मामले में हनुमान आंबटकर व उनकी पत्नी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया था। मामले का एक आरोपी हनुमान आंबटकर फिलहाल फरार है। इस कार्रवाई के दो दिन बाद 15 दिसंबर को पुलिस ने गुरुवार को फिर आंबटकर की दुकान पर छापमार कार्रवाई कर फिर से 17 हजार 110 रुपए का सुगंधित तंबाकू जब्त किया। इस मामले संजय श्रीकृष्ण आंबटकर (32) व उनकी पत्नी पर अन्न व सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। संजय आंबटकर फरार बताया गया है। आगे की जांच शहर पुलिस कर रही है।
ँ