महिला तस्कर से सवा दो लाख की स्मैक जब्त
कटनी महिला तस्कर से सवा दो लाख की स्मैक जब्त
डिजिटल डेस्क कटनी। स्मैक के मामले में चर्चित खिरहनी फाटक में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए महिला तस्कर से सवा दो लाख रुपए की स्मैक जब्त की। महिला पूजा निषाद (२६) निवासी खिरहनी फाटक अपने घर के सामने ही चबूतरे में दुकान सजा रखी थी। मुखबिर की सूचना मिलने पर कोतवाली और खिरहनी चौकी की पुलिस हरकत में आई। टीम ने घेराबंदी करते हुए महिला से 15 ग्राम स्मैक की जब्ती बनाई। महिला को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया गया, जहां से महिला को जेल भेज दिया गया है। पहले भी हुई थी कार्यवाही महिला इसके पहले भी स्मैक बेचने में पकड़ाई थी। इसके बाद वह जमानत मिलने पर छूट गई और फिर से वह उस अवैध कारोबार में उतर गई।
जिसके चलते कई घर के युवा बर्बाद हो चुके हैं तो कई परिवार सडक़ों पर आ गया है। एसपी सुनील जैन के द्वारा बनाई गई टीम में कोतवाली थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह, खिरहनी चौकी प्रभारी अनिल यादव, एसआई रामचन्द्र शुक्ला, नेहा मौर्य, रुपाली यादव के साथ टीम में अन्य पुलिस कर्मचारी और अधिकारी शामिल रहे। चैन सिस्टम में असफलता सवा दो लाख रुपए की स्मैक पकडऩे के बाद भी पुलिस को फिलहाल चैन सिस्टम में असफलता मिली है। पुलिस यह पता नहीं लगा सकी है कि उक्त महिला को स्मैक की सप्लाई कहां से होती थी। साथ ही इसमें जुड़े अन्य लोगों का भी पता नहीं कर सकी है। कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि विवेचना जारी है। विवेचना में जिस तरह का तथ्य सामने आएगा।उसके अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी।