मुंबई के सर जेजे स्कूल ऑफ आर्ट्स को मिले डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा

मुंबई के सर जेजे स्कूल ऑफ आर्ट्स को मिले डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा

Bhaskar Hindi
Update: 2021-04-02 07:21 GMT
मुंबई के सर जेजे स्कूल ऑफ आर्ट्स को मिले डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली । महाराष्ट्र के उच्च तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत यहां केन्द्रीय शिक्षा राज्यमंत्री संजय धोत्रे से मिले और उन्हें  मुंबई स्थित सर जेजे स्कूल ऑफ आर्ट्स को डीम्ड यूनिवर्सिटी बनवाने का प्रस्ताव सौंपा। केन्द्रीय मंत्री के सरकारी आवास पर हुई मुलाकात के दौरान प्रदेश के उच्च तकनीकी शिक्षा मंत्री के साथ सांसद विनायक राऊत भी मौजूद थे। इस दौरान मंत्री सावंत ने प्रदेश के उच्च तकनीकी शिक्षा से संबधित विषय पर चर्चा की और सर जेजे स्कूल ऑफ आर्ट्स को डीम्ड यूनिवर्सिटी बनवाने का प्रस्ताव सौंपा।

मंत्री सावंत ने बताया कि केन्द्रीय राज्यमंत्री धोत्रे ने इस प्रस्ताव पर सकारात्मक विचार करने की बात कहीं। इसके अलावा मेडिकल प्रवेश के लिए आयोजित नीट परीक्षा का एक केन्द्र कोकण जिले में भी देने की मंत्री धोत्रे के समक्ष मांग रखी और इस संबंध में ज्ञापन भी दिया। मंत्री सावंत ने बताया कि इसके बाद उन्होंने सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात की और कोंकण के राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना के कामों को गति प्रदान करने का आग्रह किया।

Tags:    

Similar News