शुभम ने आदिवासी परिवारों में वितरित किए कंबल
सलेहा शुभम ने आदिवासी परिवारों में वितरित किए कंबल
डिजिटल डेस्क सलेहा नि.प्र.। वर्तमान समय में शीत लहर के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ग्रामीण अंचलों में रहने वाले गरीब परिवार ठंड के कारण प्रभावित हो रहे हैं जिन्हें देखते हुए देवेन्द्रनगर निवासी शुभम बागरी ने ग्रामीण अंचल अन्तर्गत आदिवासी बाहुल्य ग्राम नचने में पहुंचकर मकर संक्रांति के पर्व पर गरीब आदिवासी परिवारों को कंबल प्रदान किए। मंकर संक्रांति पर परिवारों के बीच पहुंचकर शासन से मिलने वाली योजनाओं की जानकारी ली गई एवं उपस्थित ग्रामवासियों से कहा गया कि इस दौरान आपको किसी तरह की अगर हमारे सहयोग की आवश्यकता हो तो हमें अवगत कराये। कंबल वितरण कार्यक्रम ग्राम पंंचायत भवन परिसर में किया गया। इस दौरान गुनौर विधायक शिवदयाल बागरी, जिला पंचायत सदस्य ममता शर्मा द्वारा भी उपस्थित ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए उनकी समस्याओं के बारे में चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि रामबहोरी विश्वकर्मा, धीरेंद्र कुमार मिश्रा, संतोष मिश्रा, शिव प्रताप सिंह, राजाराम कोल सहित ग्राम नचनेवासी उपस्थित रहे।