शराब के लिए पैसे नहीं देने पर चलाई गोली, 3 गिरफ्तार
मध्य प्रदेश शराब के लिए पैसे नहीं देने पर चलाई गोली, 3 गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत टिकुरिया टोला में शराब के लिए पैसे नहीं देने पर युवक से गाली-गलौज कर कट्टे से गोली चलाने वाले आरोपी समेत उसके दो साथियों को पुलिस ने 15 घंटे के अंदर पकड़ लिया है। पुलिस ने बताया कि पवन पुत्र स्वर्गीय मोहनलाल कुशवाहा 35 वर्ष, शुक्रवार रात को लगभग साढ़े 8 बजे अपने ममेरे भाई प्रभात कुशवाहा और दोस्त प्रांशू साहू के साथ कुबेर मैरिज गार्डन के बगल में बैठा था, तभी आरोपी कल्लू खान, आशू खान और गुलजार खान आ धमके।
तीनों लोगों ने शराब पीने के लिए 5 सौ रुपए मांगे, मगर पवन ने मना कर दिया तो गाली-गलौज कर आरोपी आगे चले गए। कुछ मिनट बाद ही आरोपी वापस लौटे और आशू खान ने कट्टा निकालकर प्रभात के मुंह में लगा दिया। तब पीडि़त ने जान बचाने के लिए पूरा जोर लगाकर कट्टे की नाल मुंह से निकालकर आसमान की तरफ कर दी और तभी गोली चल गई। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े, जिनको देखकर बदमाश भाग गए।
हत्या की कोशिश का अपराध दर्ज
पीडि़त पवन कुशवाहा ने घटना के तुरंत बाद कोलगवां थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 307, 327, 294 और 34 का अपराध पंजीबद्ध कर लिया। इसी के साथ आरोपियों की धर-पकड़ के लिए अलग-अलग टीमों को दौड़ा दिया गया। सभी संभावित ठिकानों पर दबिश देकर तलाशी लेते हुए पुलिस टीमों ने आरोपी आशू खान, कल्लू खान और गुलजार खान को शनिवार की दोपहर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी आशू के कब्जे से कट्टा भी बरामद कर लिया गया है।