शॉर्प शूटर्स की टीम ने नरभक्षी बाघ को पकड़ा
बाघ काे लेकर गोरेवाड़ा रवाना हुई टीम शॉर्प शूटर्स की टीम ने नरभक्षी बाघ को पकड़ा
डिजिटल डेस्क, आरमोरी (गड़चिरोली)। गत शुक्रवार और शनिवार को 2 किसानों को अपना निवाला बनाने वाले 16 माह के नरभक्षी बाघ को पकड़ने में अंतत: शॉर्प शूटर्स की टीम को सफलता मिली। सोमवार की रात 8.30 से 9 बजे के दौरान 9 सदस्यीय टीम के सदस्यों ने जाल बिछाकर इस नरभक्षी बाघ को बेहोश कर पकड़ा। मंगलवार को बेहोशी की हालत में ही उसे नागपुर के गोरेवाड़ा प्राणी संग्रहालय में पहुंचाने शॉर्प शूटर्स की टीम रवाना हुई है। हमले में दो किसानों की मृत्यु के बाद नरभक्षी पकड़ा जाने से क्षेत्र के किसानों ने राहत की सांस ली है। बता दें कि, शुक्रवार की सुबह 8 बजे के दौरान अपने खेतों में पानी छोड़ने गयी अरसोड़ा निवासी नलू बाबूराव जांगडे (35) पर इसी नरभक्षी बाघ ने हमला किया, जिसमें उसकी मृत्यु हो गयी। इस घटना के दूसरे ही दिन शनिवार की सुबह 8 बजे के दौरान इसी बाघ ने आरमोरी के पुराने तहसील कार्यालय परिसर निवासी नंदू गोपाला मेश्राम (50) पर भी हमला बोल दिया। लगातार दो दिनों में दो किसानों की मृत्यु होने से क्षेत्र के नागरिकों में दहशत का माहौल निर्माण हुआ। साथ ही रविवार को छुट्टी का दिन होने के बाद भी किसानों ने वनविभाग के कार्यालय पर मोर्चा निकाला। लोगों की आक्रमता को देख देसाईगंज में बाघ को पकड़ने के लिए डटी ताड़ोबा की शॉर्प शूटर्स की टीम को तत्काल आरमोरी क्षेत्र में बुलाया गया। सोमवार की रात 8.30 से 9 बजे के दौरान टीम के सदस्यों ने जाल बिछाकर नरभक्षी बाघ को पकड़ लिया। उसे बेहोश कर आरमोरी के वन परिक्षेत्र कार्यालय में लाया गया, जिसके बाद मंगलवार को उसे नागपुर के गोरेवाड़ा प्राणी संग्रहालय में छोड़ने टीम रवाना हुई।