सूखे की स्थिति जानने शरद पवार बीड़ का लेंगे जायजा
सूखे की स्थिति जानने शरद पवार बीड़ का लेंगे जायजा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार सोमवार को बीड़ के दौरे पर जाएंगे। पवार बीड़ में सूखे के कारण पैदा हुई स्थिति के मद्देनजर किसान और सूखा प्रभावित जनता से संवाद साधेंगे। इसके साथ ही जानवरों की चारा छवानी और सूखे के कारण नष्ट हुए फलबाग का मुआयना करेंगे। इस मौके पर विधान परिषद में विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे, राष्ट्रवादी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बजरंग सोनवणे समेत पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
पवार सोमवार सुबह 10.30 बजे आष्टी तहसील के खडकत पहुंचेंगे। वे वहां पर स्थानीय किसानों से संवाद साधेंगे। सुबह 11.45 बजे पाटोदा तहसील के सौताडा स्थित चारा छावनी में जाएंगे। बीड़ के नवगण राजुरी में दोपहर में 01.15 बजे चारा छावनी पहुंचकर पशुओं की स्थिति के बारे में जानेंगे। पाटोदा तहसील के पिंपलवंडी में दोपहर 03.30 बजे चारा छावनी और फलबाग के खेत में जाएंगे।