शालीमार ले गई सरकार हॉकी टूर्नामेंट की विजेता ट्राफी
अमरावती शालीमार ले गई सरकार हॉकी टूर्नामेंट की विजेता ट्राफी
डिजिटल डेस्क, अमरावती। वलगांव रोड स्थित स्थानीय डिप्टी मैदान में विगत 6 दिनों से सरकार हॉकी टूर्नामेंट अमरावती हॉकी प्रीमियर लीग सपर्धा का आयोजन किया गया । जिसका अंतिम मुकाबला रविवार की दोपहर बाली टाइगर और शालीमार के बीच खेला गया। दोनों ही टीमें वैसे तो बराबरी पर रहीं। लेकिन अंतिम टॉस करने पर शालीमार ने विजेता की ट्राफी अपने नाम की है।
जानकारी के मुताबिक गत 25 अक्टूबर से डिप्टी ग्राउंड पर हॉकी इंडिया के तत्ववधान में चल रहे सरकार टूर्नामेंट के एपीएल हॉकी प्रीमियर लीग स्पर्धा में रविवार की सुबह सबसे पहला सेमी फाइनल मैच बाली टाइगर और संडे के बीच खेला गया। जहां दोनेां ही टीमें 0 अंक पर बराबर रहीं। पश्चात दोनों टीमों के बीच स्ट्रोक लिए गए। जिसमें बाली टाइगर के खिलाड़ियों ने अधिक गोल दाकते हुए विजयी रहकर अंतिम मुकाबले में अपनी जगह बनाई। वहीं दूसरी सेमी फाइलन मैच बाबा अलमास और शालीमार के बीच खेला गया। जिसमें दोनेां ही टीम के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे पर दो-दो गोल दाकते हुए बराबरी रही। इन दोनों ही टीमों के बीच में स्ट्रोक लिया गया। जिसमें शालीमार विजयी रही। दोपहर 4 बजे बाली टाइगर और शालीमार के बीच अंतिम मुकाबला खेला गया। दोनों ही टीम के खिलाड़ियों ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया। अंतिम में दोनों ही टीमों ने एकदूसरे पर एक-एक गोल दाकते हुए बराबरी पर रही। लेकिन काफी अंधेरा होने से दोनों टीमों के बीच टॉस किया गया। जिसमें शालीमार िवजयी रही और विजेता की ट्राफी शालीमार को दी गई। जबकि उपविजेता की ट्राफी बाली टाइगर को दी गई। इस समय अंतिम मुकाबला देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा थी।