शहडोल के अनाथ नवजात अक्षय को मिली मां, फिनलैंड की महिला ने लिया गोद

मध्यप्रदेश शहडोल के अनाथ नवजात अक्षय को मिली मां, फिनलैंड की महिला ने लिया गोद

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-31 07:11 GMT
शहडोल के अनाथ नवजात अक्षय को मिली मां, फिनलैंड की महिला ने लिया गोद

डिजिटल डेस्क, शहडोल। 14 माह पहले शहडोल स्थित शिवालय शिशु गृह के पालने में छोड़ गए नवजात शिशु अक्षय को आखिरकार मां मिल गई है। अक्षय को लेने के लिए सोमवार को फिनलैंड के हिलसिंकी शहर की निवासी ईवा हेलेना पुर्तो शिवालय शिशु गृह पहुंची। यहां अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा की मौजूदगी में 14 माह के बालक अक्षय को ईवा हेलेना पुर्तों को सौंपा गया। इससे पहले जिला प्रशासन को केंद्रीय दत्तक गृहण संसाधन प्राधिकरण नई दिल्ली से सूचना आई थी कि फिनलैंड निवासी ईवा हेलेना पुर्तो अक्षय को गोद लेना चाहती हैं। जिस पर अपर कलेक्टर न्यायालय से 21 दिसंबर 2022 को नियमानुसार कार्रवाई कर बालक को अक्षय को सौंपे जाने के लिए आदेशित किया गया। अक्षय को सौंपे जाने के दौरान अखिलेश मिश्रा, अनीता गुप्ता, संतोष शुक्ला, शिवालय शिशु गृह के अधीक्षक बृजेंद्र दुबे मौजूद रहे। 

ईवा ने कहा- शादी नहीं की, अब अक्षय ही जिंदगी

अक्षय को गोद लेने के सवाल पर ४४ वर्षीय ईवा हेलेना पुर्तो ने कहा कि मैंने शादी नहीं की है और आगे भी नहीं करुंगी। अक्षय को गोद ले रहीं हूं और अब अक्षय ही मेरी जिंदगी है। ईवा फिनलैंड में मूवी कंटेंट राईटर और डायरेक्टर हैं। उन्होंने बताया कि अक्षय का लालन-पालन वो अच्छी मां के रूप में करेंगी। इस अवसर पर उनके साथ फिनलैंड से आए लाइकोनिंन भी मौजूद थे।

Tags:    

Similar News