मुरपार कोयला खदान शुरू करवाने कामगार श्रृंखलाबद्ध अनशन पर
चंद्रपुर मुरपार कोयला खदान शुरू करवाने कामगार श्रृंखलाबद्ध अनशन पर
डिजिटल डेस्क, चिमूर(चंद्रपुर)। तहसील के मुरपार कोयला खदान वर्ष 1991-92 शुरू की थी लेकिन खदान प्रबंधन मंडल ने मुरपार भूमिगत खदान 16 अगस्त 2022 को बंद की गई। इस खदान को पूर्ववत शुरू करने कामगार संगठन प्रयास कर रही है। ऐसे में संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा 29 नवंबर से श्रृंखलाबद्ध अनशन शुरू किया गया है। इस संदर्भ में संबंधित विभाग को निवेदन दिया गया।
मुरपार भूमिगत कोयला खदान 16 अगस्त को बंद की गई। तब से 175 कामगार कर्मचारियों के स्थानांतर आदेश 7 अक्टूबर 2022 को निकला। खदान बंद करना व कर्मचारी स्थानांतर विरोध में कामगारांे के पाचों संगठन एकजुट होकर संयुक्त संघर्ष समिति के तहत निवेदन दिया। लेकिन खदान प्रबंधन मंडल द्वारा सकारात्मक प्रतिसाद नहीं देने से समिति द्वारा मंगलवार से श्रृंखाला अनशन शुरू किया गया। मुरपार भूमिगत कोयला खदान पूर्वरत शुरू करें, कामगारों के स्थनांतरन का आदेश रद्द करें, मुरपार जनशक्ति बजट अनुसार 2022-23 अनुसार मुरपार कामगार को पदोन्नति करें, पदोन्नति करने के बाद मुरपार कोयला खदान शुरू होने तक उमरेड क्षेत्र के खदान में स्थनांतरण करें, अस्थायी कामगारांें को स्थायी करें, उमरेड ओपन कास्ट की मर्यादा डेढ़ वर्ष लंबित होने से अवधि बढ़ाकर कामगारों का समावेश करने की मांग की गई। 29 नवंबर से 30 नवंबर गेट मीटिंग, 1 दिसंबर से 7 दिसंबर तक धरना व श्रृंखला अनशन, 8 दिसंबर से 11 दिसंबर तक श्रृंखला अनशन तथा 12 दिसंबर को एक दिवसीय खदान बंद व बेमियादी अनशन करने का निर्णय लिया गया है। क्षेत्रीय महाप्रबंधक वेकोलि उमरेड क्षेत्र, अध्यक्ष सह प्रबंधक निदेेशक नागपुर, निदेशक कार्मिक वेकोलि नागपुर, पुलिस स्टेशन चिमूर, विधायक बंटी भांगडिया, उमरेड क्षेत्र के विधायक राजू पारवे आदि को निवेदन देने की जानकारी संयुक्त संघर्ष समिति के जंगम शामराव, हंसराज श्रीरामे ने दी।