स्वाइन फ्लू के उपचार के लिए मेडिकल में बनाया अलग वार्ड

एहतियात स्वाइन फ्लू के उपचार के लिए मेडिकल में बनाया अलग वार्ड

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-25 14:48 GMT
स्वाइन फ्लू के उपचार के लिए मेडिकल में बनाया अलग वार्ड

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  कोरोना के साथ ही बरसात के कारण जिले में डेंगू, मलेरिया समेत अन्य संक्रामक बीमारियां फैलने लगी हैं। नागपुर विभाग में स्वाइन फ्लू के 6 मरीज पाए गए हैं। वर्तमान स्थिति को देखते हुए मेडिकल में स्वाइन फ्लू के उपचारार्थ नियंत्रण यंत्रणा तैयार की गई है। मेडिकल में 45 बिस्तरों की क्षमता के साथ इस वार्ड को स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए अलग वार्ड तैयार किया गया है। 

बढ़ती जा रही है मरीजों की संख्या : प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 2009 में स्वाइन फ्लू का पहला मरीज पाया गया था। इसके बाद लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती रही है। पिछले डेढ़ में कोरोना के कारण स्वाइन फ्लू और डेंगू के मरीजाें की तरफ ध्यान नहीं गया था। इस कारण डेंगू का प्रकोप बढ़ गया है। जिले में डेंगू के 2 हजार मरीज पाए गए हैं। अब स्वाइन फ्लू ने असर दिखाना शुरू किया है। नागपुर विभाग में पिछले एक महीने में स्वाइन फ्लू के छह मरीज पाए गए हैं। इनमें हिंगनघाट का एक, भंडारा के दो और नागपुर जिले के तीन शामिल है। मरीजों में चार पुरुष और एक महिलाओं का समावेश हैं। बताया जाता है कि कुछ साल पहले मेडिकल में संक्रामक बीमारियों से ग्रस्त मरीजों के लिए अलग वार्ड तैयार किये जाने थे, लेकिन बाद में अनुदान को लेकर समस्या पैदा होने से यह वार्ड नहीं बन पाये। अब स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए एक वार्ड तैयार किया गया है।

Tags:    

Similar News