पुलिस को देख कार सहित माल छोड़ भागे आरोपी
चामोर्शी पुलिस ने की कार्रवाई पुलिस को देख कार सहित माल छोड़ भागे आरोपी
डिजिटल डेस्क, चामोर्शी(गड़चिरोली) । चौपहिया वाहन के सहयोग से चंद्रपुर जिले से चामोर्शी शहर में देसी-विदेशी शराब की तस्करी होने की गोपनीय जानकारी मिलते ही चामोर्शी पुलिस ने बस स्थानक परिसर में जाल बिछाकर चौपहिया वाहन समेत कुल 4 लाख 22 हजार 400 रुपए की शराब जब्त किया । पुलिस को देखते ही आरोपी वाहन छोड़कर फरार हो गए। पुलिस शराब विक्रेता की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार, चंद्रपुर जिले की शराब बंदी कुछ माह पूर्व हटाई गई, जिससे चंद्रपुर जिले में शराब बिक्री शुरू है। वहीं चंद्रपुर जिले से चौपहिया वाहन से देसी-विदेशी शराब चामोर्शी शहर में तस्कारी होने की जानकारी चामोर्शी पुलिस थाने के थानेदार बिपिन शेवाले को मिली। इसके तहत रविवार की सुबह शहर के बस स्थानक परिसर में जाल बिछाकर चौपहिया वाहन क्रमांक एम. एच. 34 ए ए 5016 की तलाशी लेने पर वाहन में देसी-विदेशी शराब मिली। जिसकी कीमत वाहन समेत 4 लाख 22 हजार 400 रुपए आंकी गई। कार्रवाई ds दौरान शराब विक्रेता फरार हो गए। पुलिस ने वाहन जब्त कर शराब विक्रेता के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शराब विक्रेता की तलाश चामोर्शी पुलिस कर रही है। कार्रवाई थानेदार बिपिन शेवाल के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक सुधीर साठे, पुलिसकर्मी भिवणकर, चव्हाण, मजोके, गणवीर ने किया है। मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक सुधरी साठे कर रहे हैं।