24 घंटे के अंदर दूसरा ट्रेप, चार हजार लेते पटवारी पकड़ाया
रीवा 24 घंटे के अंदर दूसरा ट्रेप, चार हजार लेते पटवारी पकड़ाया
डिजिटल डेस्क, रीवा। जिले में 24 घंटे के अंदर लोकायुक्त पुलिस ने दूसरी ट्रेप कार्रवाई की है। सीमांकन कार्य के लिए रिश्वत की मांग करने वाला पटवारी चार हजार रूपये लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है। नईगढ़ी के रामपुर हल्का में पदस्थ पटवारी ललित प्रसाद शर्मा को रामकैलाश साकेत की शिकायत पर ट्रेप किया गया है।
पटवारी कार्यालय में हुई कार्रवाई यह ट्रेप कार्रवाई नईगढ़ी स्थित पटवारी कार्यालय में दोपहर 12 बजे के आसपास हुई है। आरोपी पटवारी मनगवां तहसील के बहेरा गांव का रहने वाला है। जमीन के सीमांकन कार्य के लिए बार-बार रिश्वत की मांग कर रहा था। जिस पर भू-स्वामी रामकैलाश ने लोकायुक्त कार्यालय जाकर शिकायत कर दी। यह ट्रेप कार्रवाई निरीक्षक जियाउल हक द्वारा अपने सहयोगियों की मदद से की गई।
एक दिन पहले प्राचार्य हुए ट्रेप
लोकायुक्त पुलिस रीवा की टीम ने एक दिन पहले कॉलेज के प्राचार्य को पांच हजार की रिश्वत लेेते पकड़ा। यह कार्रवाई सोमवार की दोपहर साढ़े12बजे हुई थी। इस कार्रवाई के २४ घंटे पहले ही मंगलवार को पटवारी ट्रेप हो गया।
गोपाल सिंह धाकड़, एसपी लोकायुक्त- रिश्वत मांगने वालों की शिकायत आने पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। सीमांकन कार्य के लिए पटवारी ने रिश्वत मांगी थी। शिकायत की तस्दीक कराने के बाद ट्रेप कार्रवाई की गई है। रिश्वत मांगने वालों की शिकायत करें, कार्रवाई की जाएगी।