हाथियों का दूसरा झुंड पहुंचा गड़चिरोली
उत्पात मचा रहा हाथियों का दूसरा झुंड पहुंचा गड़चिरोली
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली । छत्तीसगढ़ राज्य में उधम मचाने वाले ओड़िसा राज्य के हाथियों का एक झुंड 19 अक्टूबर को गड़चिरोली क्षेत्र में दाखिल हुआ। यह झुंड कई जगह उत्पात मचा रहा है, जिससे ग्रामीणों और वनविभाग की नींद उड़ गई है। उस पर अब धानोरा तहसील के मंगेवाड़ा क्षेत्र के कक्ष क्रमांक 580 में जंगली हाथियों के दूसरे झुंड को भी जिले में प्रवेश करते देखा गया है।
बता दें कि ओड़िसा से आए हाथियों के झुंड ने येरकड़ क्षेत्र के ग्राम मुंज्यालगोंदी, कन्हारटोला, सिंदेसुर क्षेत्र में अपनी जगह बना ली। शुक्रवार 22 अक्टूबर को भी दल के हाथियों ने मंुज्यालगोंदी गांव की सीमा तक प्रवेश किया। यहां पर पहुंचकर हाथियों ने तीन झोपड़ियों को ध्वस्त कर दिया, जिसके बाद फसलों को भी क्षति पहुंचायी। इस कारण ग्रामीणों ने रातोरात गांव खाली दिया। वहीं अब धानोरा तहसील के मंगेवाड़ा क्षेत्र के कक्ष क्रमांक 580 में जंगली हाथियों के दूसरे झुंड को भी जिले में प्रवेश करते देखा गया है। इस बात का खुलासा गश्त पर तैनात वनविभाग के अधिकारियों ने दैनिक भास्कर से हुई बातचीत में कया है, जिससे ग्रामीणों में एक बार फिर दहशतपूर्ण माहौल निर्माण होने लगा है।