डिजिटल डेस्क,पुणे । कोरोना का संक्रमण हुए 50 वर्षीय महिला की गुरूवार को ससुन अस्पताल में मौत हो गईं। पुणे में कोरोनाबाधित मृतकों की संख्या 2 हो गई है। ससुन प्रशासन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 1 अप्रैल को उक्त महिला ससुन अस्पताल में भर्ती हुई थीं। उस समय उसे निमोनिया होने का निदान हुआ था। उसकी कोरोना की जांच भी की गई जिसके गुरूवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आए। उसका इलाज चल रहा था कि शाम को उसकी मौत हो गईं। वह जब अस्पताल में आईं तब से उसकी हालत गंभीर थी। यहां आने से पहले वह कई अस्पतालों में गई हुई होगी। इसलिए कोई भी बीमारी ना होने के कारण केवल इलाज के लिए देर होने से उसकी मौत हो गईं। उसके परिवार और वह जिन लोगांे के संपर्क में आई थीं उनकी भी जांच की जाएगी।
बता दें कि 30 मार्च को 51 वर्षीय कोराेना बाधित शख्स की निजी अस्पताल मंे मौत हो गई। पुणे मंे कोरोना से हुई यह पहली मौत थी। उक्त शख्स को मधुमेह, रक्तचाप की बीमारियां थी। लेकिन गुरूवार को मौत हुई महिला को नहीं कोई बीमारी थी और नहीं वह परदेश से यात्रा कर लौटी थीं। फिर उसे कोरोना का संक्रमण कैसे हुआ इसकी जानकारी हासिल करने की कोशिश प्रशासन द्वारा जारी है।