किल कोरोना-3 अभियान में 10 मई को 45426 व्यक्तियो की स्क्रीनिंग!
किल कोरोना-3 अभियान में 10 मई को 45426 व्यक्तियो की स्क्रीनिंग!
डिजिटल डेस्क | आगर-मालवा कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा के निर्देशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी.एस.रणंधा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एस.मालवीय एवं परियोजना अधिकारी डुडा एस.कुमार के मार्गदर्शन में 10 मई 2021 को जिले मे किल कोरोना सर्वे अभियान के तहत 45426 व्यक्तियो स्क्रींनग की गई। जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आगर के मार्गदर्शन में 385 टीमो द्वारा सर्वे किया एवं जिले में 107 सुपर वाईजर टीम द्वारा सर्दी, खासी, बुखार के मरीजो को घर-घर जाकर 61 मरीजों को मेडिसिन किट प्रदाय की। जिले मे 06 कोविड सहायता केन्द्र आगर नगरीय क्षेत्र में संचालित किए है।
07 मई से 10 मई 2021 तक जिले में सर्वे टीमो द्वारा कुल 219055 कि स्क्रीनिंग की जा चुकी है। सर्वे टीमो द्वारा सर्वेक्षण के दोरान प्रत्येक परीवारो को कोविड-19 के बचाव एवं सावधानी हेतु फेस मास्क कवर का उपयोग करने, सोशल दूरी का पालन करने, बार-बार साबुन से हाथ धोने, भीड-भाड वाले स्थानो पर ना जाने अनावश्यक यात्रा ना करने सर्दी, खासी, बुखार के लक्षण होने पर तुरंत चिकित्सक से परामर्श लेने हेतु जागरूक किया जा रहा है। सर्वे टीमो द्वारा 10 मई को 16 मरिजो को फिवर क्लिनिक रेफर किया एवं 07 मरिजो को फिवर क्लिनिक जिला चिकित्सालय रेफर किया।
385 टीमो द्वारा फिवर स्क्रीनिंग सर्वे कार्य में कुल 124 व्यक्ति सर्दी,बुखार, खांसी वाले मरीजों की पहचान की गई। सर्वे कार्य 25 मई 2021 तक निरंतर संचालित है। सर्वे कार्य में महिला बाल विकास विभाग, प्रचायत एवं ग्रामिण विकास विभाग, नगरीय प्रशासन के मेदानी कर्मचारी एवं स्वास्थ्य विभाग की आशा द्वारा सर्वे कार्य किया जा रहा है। आम जनता से अपील है कि सर्वे दलो को सहयोग प्रदान करें। एवं कोविड-19 के नियमो का पालन करें।