नरसिंहपुर की केन्द्रीय जेल संभालेगी अब 8 जेलों के प्रबंधन, सुरक्षा पर होगी विशेष नजर

नरसिंहपुर की केन्द्रीय जेल संभालेगी अब 8 जेलों के प्रबंधन, सुरक्षा पर होगी विशेष नजर

Bhaskar Hindi
Update: 2018-10-13 15:02 GMT
नरसिंहपुर की केन्द्रीय जेल संभालेगी अब 8 जेलों के प्रबंधन, सुरक्षा पर होगी विशेष नजर

डिजिटल डेस्क, नरसिंहपुर। जिला मुख्यालय में स्थित केन्द्रीय जेल के कार्यक्षेत्र का विस्तार किया गया है। इसके तहत इसे पड़ोसी जिलों की 9 अन्य जेलों का दायित्व सौंपा गया है। मप्र शासन जेल विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा 14 सितंबर 2018 को जारी आदेश के तहत नरसिंहपुर सर्किल में सिवनी सर्किल की जिला जेल सिवनी बालाघाट, सब जेल बैहर, वारासिवनी एवं लखनादौन को शामिल किया गया है, जबकि वर्ष 2006 में इसे जिला जेल प्रथम श्रेणी का दर्जा दिया गया था। वर्ष 2013 में केन्द्रीय जेल का दर्जा देकर जिला जेल छिंदवाड़ा एवं उपजेल छिंदवाड़ा को जोड़ा गया था। 8 जेलों का दायित्व मिलने के  बाद सुरक्षा इंतेजाम बढ़ाए जान एवं अन्य व्यवस्थाओं पर विशेष जोर दिया जाएगा, इस संबंध में एक बैठक भी आयोजित हुई, जिसमें अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

गौरतब है कि सभी जेलों की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखकर कल13 अक्टूबर शनिवार को सर्किल जेल नरसिंहपुर में जेलों की सुरक्षा व्यवस्था एवं कुशल प्रबंधन विषय पर बैठक ली गयी । बैठक में सर्किल नरसिंहपुर की सभी 08 जेलों के अधिकारी उपस्थित रहे। सभी जेलों की वर्तमान स्थिति, जेल संचालन के लिए शासन द्वारा प्रदत्त संसाधन, साम्रगी, सुरक्षा उपकरण, वित्तीय प्रबंधन, सीसीटीवी कैमरे, वीएमएस, पीएमएस, मुलाकात कक्ष, वेटिंग रुम आदि की जानकारी के साथ ही जेलों में व्याप्त समस्याओं के समाधान, बंदियों को प्रदत्त सुविधाएं, कर्मचारियों की स्थिति विषय पर विचार विमर्श किया गया।

सुश्री तिवारी ने सभी अधिकारियों को सतर्क रहकर सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होंने  कहा कि सीमित संसाधनों में कुशल प्रबंधन ही प्रशासक का सबसे बड़ा गुण है। सुधारात्मक कार्यों की दिशा में जेल विभाग का दायित्व बढ़ा है एवं अपराध कम किये जाने की दिशा में भी काम किये जाने की जरुरत है। बैठक में सर्किल जेल अधीक्षक सुश्री शेफाली तिवारी, जेल उप अधीक्षक अनिल अग्रवाल, बालाघाट से जेल अधीक्षक विदित सरवैया, सिवनी से जेल अधीक्षक अजमेर सिंह ठाकुर, छिन्दवाड़ा से जेल उप अधीक्षक आर.के. त्रिपाठी, अमरवाड़ा से सहायक जेल अधीक्षक  एडवर्ड स्वामी, लखनादौन से सहायक जेल अधीक्षक अभय वर्मा, वारासिवनी से सहायक जेल अधीक्षक  माखनसिंह मार्को, बैहर से सहायक जेल अधीक्षक रामनारायण नाग, संतोष हरियाल, सहायक जेल अधीक्षक, नरसिंहपुर सहित समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं सुरक्षा स्टॉफ उपस्थित रहा।

Similar News