मांगों के लिए तहसील कार्यालय पर धमके अनुसूचित जाति के लोग

प्रदर्शन मांगों के लिए तहसील कार्यालय पर धमके अनुसूचित जाति के लोग

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-18 10:39 GMT
मांगों के लिए तहसील कार्यालय पर धमके अनुसूचित जाति के लोग

डिजिटल डेस्क, सिरोंचा (गड़चिरोली ) । अनुसूचित जाति समाज के लोगों की विभिन्न मांगों का निवारण करने के लिए सोमवार को एससी समाज समाज संघर्ष समिति की ओर से यहां के तहसील कार्यालय पर विशाल मोर्चा निकाला गया। इस समय समिति के पदाधिकारियों ने तहसील कार्यालय के समक्ष  सभा का आयोजन कर सरकार द्वारा समाज पर हो रहे पक्षपात का निषेध किया और अपनी मांगों का ज्ञापन तहसीलदार के जरिए जिलाधिकारी संजय मीना को भिजवाया। अपने ज्ञापन में समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि, तहसील के आदिमुत्तापुर गांव निवासी पागे परिवार पर वनविभाग द्वारा किये गये अत्याचार की जांच कर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ एट्रासिटी के तहत मामला दर्ज करते हुए उन्हें निलंबित करना, जामनपल्ली निवासी सारय्या सोदारी के परिवार को जातीय गालीगलौज कर चप्पल से उनकी पिटाई करने वाले हमलावरों पर कड़ी कार्रवाई करना, नगरम गांव के बाढ़ पीड़ित लोगों का पुनर्वसन करना, अतिक्रमण के नाम पर अनुसूचित जाति के लोगों के घरों को ध्वस्त करने वाले नगर पंचायत के मुख्याधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना आदि समेत अन्य मांगों काे लेकर यह मोर्चा निकाला गया। शहर के परिवर्तन भवन से सुबह 11 बजे यह मोर्चा निकाला गया। इस माेर्चे में करीब 4 हजार से अधिक समाज बंधु उपस्थित थे। आंदोलन का नेतृत्व अनुसूचित जाति समाज संघर्ष समिति के अध्यक्ष शंकर बोरकुट, उपाध्यक्ष देवय्या येनगंदुला, सचिव सडवली मेडीजेर्ला, व्यंकटेश दुर्गम, व्यंटकी डोंगरी, रवींद्र आकुदारी, जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष समय्या पसुला, समय्या चिलमुला, सखाराम झोडे आदि ने किया। 
 

Tags:    

Similar News