पथदीपों की बिजली आपूर्ति पूर्ववत करने सरपंच संगठन ने किया चक्काजाम आंदोलन
गड़चिरोली पथदीपों की बिजली आपूर्ति पूर्ववत करने सरपंच संगठन ने किया चक्काजाम आंदोलन
डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा (गड़चिरोली)। बिजली का बिल अदा न करने का कारण बताकर बिजली विभाग ने तहसील के सभी ग्राम पंचायतों के अंतर्गत गांवों के पथदीपों की बिजली आपूर्ति काट दी है, जिसके कारण संतप्त हुए सरपंच संगठन के पदाधिकारियों ने बिजली आपूर्ति पूर्ववत करने की मांग को लेकर गुरुवार को तहसील के गोठणगांव टी क्रासिंग पर तीन घंटे तक चक्काजाम आंदोलन किया। आंदोलन की गंभीरता को देखते हुए बिजली विभाग के उपकार्यकारी अभियंता मुरकूटे और पंस के गुट विकास अधिकारी गणेश कुकडे ने आंदोलनकर्ताओं से चर्चा करते हुए बिजली आपूर्ति पूर्ववत करने का आश्वासन दिया। इसके बाद आंदोलन को समाप्त किया गया।
ज्ञापन में सरपंच संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि, ग्राम पंचायतों के पथदीपों का बिजली बिल सरकारी स्तर से अदा किया जाता है। ग्रापं में उपलब्ध पंद्रहवें वित्त आयोग की निधि पहले ही कम उपलब्ध करवायी जाती है। इस निधि से विभिन्न प्रकार के विकास कार्य किये जाते हैं। इस निधि के अलावा अन्य किसी प्रकार की निधि ग्रापं को नहीं दी जाती। पथदीपों के बिजली बिल सरकारी स्तर पर अदा करने की मांग को लेकर सरपंच संगठन द्वारा लगातार सरकार से पत्र व्यवहार किया जा रहा है। बावजूद इसके सरकारी स्तर पर बिल अदा नहीं किये जा रहे हैं। इसी के चलते तहसील के सभी ग्रापं के पथदीपों की बिजली आपूर्ति खंडित की गयी है। गांवों में अंधेरा पसर जाने से लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बिजली आपूर्ति पूर्ववत करने की मांग को लेकर ही गुरुवार को सरपंच संगठन के पदाधिकारी और ग्रामीणों ने एकजुटता दिखाकर तीन घंटे तक चक्काजाम आंदोलन किया। आंदोलन में तहसील सरपंच संगठन के अध्यक्ष सदानंद हलामी, सचिव मंगेश कराडे, जिला उपाध्यक्ष संदीप वरखडे, ग्रामसंवाद सरपंच एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष राम लांजेवार, कार्याध्यक्ष रोशन सय्यद, राकेश खुणे, रेमाजी किरणापुरे, उपसरपंच गणपत बन्सोड, भाग्यवान जनबंधू, सरपंच अशोक उसेंडी, किशोर राणे, भूपाल कुमरे, किशोर गावडे, सुषमा मडावी, मीनाक्षी गेडाम, यमुलता पेंदाम समेत अन्य सदस्यों के साथ ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।