बेटियों के विवाह में मदद के लिए आगे आईं कीरतपुर की सरपंच
पन्ना बेटियों के विवाह में मदद के लिए आगे आईं कीरतपुर की सरपंच
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले की जनपद पंचायत अजयगढ अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कीरतपुर की सरपंच श्रीमती बबीता रामबाबू गौतम द्वारा पंचायत की बेटियों के विवाह की मदद के लिए आगे आईं हैं। उनके द्वारा ग्राम पंचायत के अंतर्गत जिन कन्याओं के माता-पिता द्वारा उनके विवाह तय कर सम्पन्न कराये जा रहे हैं ऐसी ३१ कन्याओं को अलग-अलग प्रकार के उपहार कीमती समान अपनी ओर से भेंट किया गया है। जिसमें 5 फ्रिज, 3 वाशिंग मशीन, 13 अलमारी, 6 कूलर, 1 पलंग, 4 पलंग पेटी उपहार में दी है। किसी कन्या को फ्रिज, किसी को वॉशिग मशीन तो किसी को अलमारी, किसी को कूलर और किसी को पलग पेटी उपहार स्वरूप दी गई है। ग्राम पंचायत की सरपंच द्वारा उपहार के रूप में जो सामग्री भेंट की गई उससे पहले उनके द्वारा कन्याओं के माता-पिता से बातचीत करते हुए उनके अनुसार उक्त सामान में से एक समान उसकी इच्छानुसार निजी तौर पर क्रय की गई और आज मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री बृजेन्द्र प्रताप ङ्क्षसह, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सतानंद गौतम व विधायक प्रतिनिधि विष्णु पाण्डेय की उपस्थिति में सभी कन्याओं के माता-पिता को उपहार सामग्री प्रदान की गई।
ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती बबीता गौतम भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सतानंद गौतम की अनुज वधु हैं। उपहार सामग्री वितरण के लिए उपस्थित मंत्री बृजेन्द्र प्रताप ङ्क्षसह द्वारा ग्राम पंचायत के सरपंच के इस पुनीत कार्य को प्रेरणादायक अनुकरणीय कार्य बताया। पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सतानंद गौतम ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि उनकी अनुज वधु की प्रेरणा से ही हमारे परिवार को यह कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस मौके पर ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती बबीता गौतम ने कहा कि ग्राम पंचायत के चुनाव में पंचायत के ८० प्रतिशत मतदाताओं ने मुझे मतदान कर सरपंच के रूप में चुनते हुए सेवा का अवसर प्रदान किया है। ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के साथ ही गांव के जरूरतमंद लोगों, बेटियों के लिए वह जो भी कर पायें वह उनके लिए बडा सौभाग्य है। कार्यक्रम के दौरान रामबाबू गौतम, अमृतलाल नागर, अभिमन्यु सिंह, रामप्रताप यादव, फूलचंद सिंह, पहलवान, बाबादीन पाल, नीरज रैकवार, प्रेम रवि, पी.सी. रवि, बहादुर लोधी, रमेश सेंगर आदि ग्रामवासी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।