महाराष्ट्र के पांच कलाकारों को संगीत नाट्य अकादमी पुरस्कार

काले को 2019 और भंडारे को 2021 के लिए मिला उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार महाराष्ट्र के पांच कलाकारों को संगीत नाट्य अकादमी पुरस्कार

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-26 12:57 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली । संगीत नाट्य अकादमी ने शुक्रवार को वर्ष 2019, 2020 और 2021 के लिए पुरस्कारों की घोषणा कर दी है। इसमें विभिन्न श्रेणी में महाराष्ट्र से पांच कलाकारों के यह पुरस्कार मिला है।

पुरस्कार पाने वालों में गौतम काले को संगीत क्षेत्र में वर्ष 2019 के लिए उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार, नृत्य क्षेत्र में विश्वनाथ कुंभकर (छऊ नत्य), विकास कोकाटे को लोक संगीत, संगीत क्षेत्र में वर्ष 2021 के लिए उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार संग्राम भंडारे को वारकरी (कीर्तन), वैशाली जाधव (तमाशा में योगदान के लिए छात्रवृत्ति) शामिल है।

संगीत नाट्य अकादमी के बयान के मुताबिक अकादमी की जनरल काउंसिल की बीते 8-9 नवंबर को दिल्ली में बैठक हुई, जिसमें वर्ष 2019, 2020 और 2021 के लिए संगीत नाट्य अकादमी पुरस्कार के लिए देशभर से 102 कलाकारों का चयन किया गया है। 


 

Tags:    

Similar News