रेत तस्करों का तहसील कर्मियों पर हमला, दो गिरफ्तार
चंद्रपुर रेत तस्करों का तहसील कर्मियों पर हमला, दो गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, ब्रह्मपुरी(चंद्रपुर)। रेत घाट से अवैध रूप से उत्खनन कर परिवहन करने वाले ट्रैक्टर चालक को रोककर कार्रवाई के लिए ट्रैक्टर को तहसील कार्यालय में खड़े करने को कहने पर तस्करों ने दो राजस्व कर्मचारियों से धक्का मुक्की की। घटना शनिवार की रात 10 बजे हुई। तहसील कार्यालय के कर्मियों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ विविध धारा के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों मेें मोहित डेंगे और सुनील वाघधरे का समावेश है। वैनगंगा नदी के भालेश्वर रेत घाट से अवैध रूप से रेत का उत्खनन कर ट्रैक्टर की सहायता से परिवहन शुरू होने की सूचना तहसीलदार उषा चौधरी को मिली थी। इस आधार पर उन्होंने लिखित आदेश देकर राजस्व मंडल अधिकारी पितेश्वर गोविंदा येरमे (53) और पटवारी हेमराज मधुकर दानवे को वैनगंगा नदी के रेत घाट पर भेजा। रात के समय दोनों पहुंचे तो बिना नंबर के ट्रैक्टर में रेत भरकर ले जाते दिखाई दिया। रात के समय रेत परिवहन की अनुमति न होने की वजह से दोनों ने ट्रैक्टर के खिलाफ कार्रवाई कर तहसील कार्यालय में जमा करने को कहा।
यह देखकर मोहित डेंगे और सुनील वाघधरे ने कर्मचारियों के दोपहिया की चाबी निकालकर फेंक दी और मेरा ट्रैक्टर कैसे रोका यह कहकर गाली गलौज कर दोनों कर्मचारियों के साथ धक्कामुक्की की। इस बीच गाली गलौज कर सुनील वाघधरे फरार होने का प्रयास करने लगे किंतु पुलिस ने मोहित डेंगे और सुनील वाघधरे को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 389, 353, 186, 34 के तहत मामला दर्ज किया।