रेत लदे ट्रैक्टर ने एसटी बस को मारी टक्कर
चंद्रपुर रेत लदे ट्रैक्टर ने एसटी बस को मारी टक्कर
डिजिटल डेस्क, नेरी (चंद्रपुर)। चिमूर से नेरी होकर नवरगांव को जा रही रापनि की बस को विपरीत दिशा से आ रहे रेत लदे ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी। किस्मत से इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। किंतु ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास करने पर ट्रैक्टर चालक ने बस चालक को कुचलने का प्रयास किया। गुरुवार की सुबह 10 बजे हुए हादसे में बस का बहुत नुकसान हुआ।
नेरी से नवरगांव की ओर जा रही चिमूर डिपो की बस क्रं. एम एच 40 एन 8955 मार्ग के कन्या विद्यालय के सामने पहुंची तो विपरीत दिशा से रेत भरकर आ रहे बिना नंबर वाले ट्रैक्टर ने बस को पीछे से टक्कर मार दी। इससे बस के पीछे का हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे बस का काफी नुकसान हुआ है। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक तेज गति से वाहन को दौड़ाकर फरार होने लगा। यह देख बस चालक ने तेजी से दौड़ लगायी और ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया तो चालक ने तेज गति से वाहन चलाकर उसे कुचलने का प्रयास किया और मौके से फरार हो गया। बस चालक और ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक की ओर सड़क से उठाकर पत्थर फेंके किंतु तब तक वह उनकी पहुंच से दूर जा चुका था। अंत में गांव के नागरिक और बस चालक पुलिस को सूचना दी। चिमूर थाने के पीएसआई सरोदे अपनी टीम के साथ पहुंच कर मौका पंचनामा किया। मामले की जांच चिमूर पुलिस कर रही है।
रेत तस्करों के हौसले बुलंद : अनेक रेत घाटों की नीलामी नहीं हुई है इसके बाजवूद जिले में रेत तस्करी जोरों से शुरू है रेत तस्करी में लिप्त लोगों में किसी प्रकार का खौफ नहीं है इसलिए दो दिनों पूर्व ही ब्रम्हपुरी में दो राजस्व कर्मियों के साथ तस्करों ने धक्कामुक्की की थी। इसका एक कारण यह भी है कि पकड़ जाने पर राजस्व विभाग महज जुर्माना लगाकर छोड़ देता है। जुर्माना भी चंद ट्रैक्टर रेत की कीमत के बराबर होता है। इसकी वजह से रेत तस्करी में लिप्त लोग किसी ने डरते नहीं है।