बैन के बावजूद बिक्री, नकली सुगंधित तंबाकू के कारखाने पर छापा
चंद्रपुर बैन के बावजूद बिक्री, नकली सुगंधित तंबाकू के कारखाने पर छापा
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। सुगंधित तंबाकू प्रतिबंधित होने के बावजूद धड़ल्ले से उसकी तस्करी व बिक्री शुरू है। ऐसे में इसका लाभ लेकर कुछ लोग सुगंधित तंबाकू में नकली तंबाकू मिलाकर लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। तलोधी में एलसीबी ने नकली सुगंधित तंबाकू के कारखाने पर छापा मारकर 25 लाख रुपए का माल जब्त किया। साथ ही 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एलसीबी को गुप्त सूचना मिली कि, तलोधी बालापुर क्षेत्र के ग्राम वलनी में सचिन वैद्य के फॉर्म हाउस में मजा, ईगल व हुक्का कंपनी का सुगंधित तंबाकू लाकर एक मशीन की सहायता से मिलावट कर मजा सुगंधित तंबाकू के डब्बे में भरकर सील बंद करके वह सुगंधित तंबाकू मजा के रूप में अवैध रूप से बिक्री करने की जानकारी मिली। इसकी जानकारी एसपी अरविंद सालवे को देकर एलसीबी के पीआई खाडे अपनी टीम के साथ सचिन वैद्य के फॉर्म हाउस पर छापा मारा। वहां 8 लोग मिले। तंबाकू सामग्री के पैकिंग की मशीन, तंबाकू बारिक करने की मशीन आदि सामग्री मिली।
नकली तंबाकू भरकर करते थे सीलबंद
प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकू, मजा, ईगल व हुक्का ऐसे कंपनी के अवैध रूप से सुगंधित तंबाकू लाकर उसका भंडारण करते थे। उसमें अन्य तंबाकू व सुगंधित तंबाकू मिलाकर मजा सुगंधित तंबाकू के डिब्बे में भरकर उसका नकली सीलिंग-पैकिंग व वजन कर सीलबंद करते थे। वह सुगंधित तंबाकू मजा होने की बात बताकर, कीमत, फर्जी स्टैम्प लगाकर लोगों को बड़ी राशि में बेचकर धोखाधड़ी करते थे। उक्त तंबाकू यह मानवी स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है। इसकी पूर्ण कल्पना होने के बावजूद मिलावटी सुगंधित तंबाकू तैयार करते थे। उनके खिलाफ धारा 328, 420, 468, 472, 272, 273, 188 आईपीसी, अन्न सुरक्षा व मानक अधिनियम 2006 की धारा 59 के तहत तलोधी थाने में अपराध दर्ज किया। कार्रवाई वरिष्ठों के साथ एलसीबी पथक के एपीआई संदीप कापडे, पीएसआई अतुल कावले, राजेद्र खनके, संजय आतकुलवार, सुरेन्द्र महंतो, गणेश मोहुर्ले, संतोष येलपुलवार, संजय वाढई, गोपीनाथ नरोटे, गणेश भोयर प्रांजल झिलपे, गोपाल आतकुलवार, दीपक डोंगरे, कुदणसिंह बावरी, प्रमोद डंबारे शेखर आसुटकर ने की।
990 किलो 800 ग्राम नकली तंबाकू पकड़ा
हुक्का शीशा सुगंधित तंबाकू, ईगल सुगंधित तंबाकू, मजा सुगंधित तंबाकू के अलग-अलग वजन के सील बंद पैकेट व खुली सुगंधित तंबाकू इस प्रकार कुल 990 किलो 800 ग्राम मिला। नकली सुगंधित तबांकू बनाने के लिए अलग-अलग मशीनरी वजन काटा, सीलिंग मशीन, लेबल मशीन बारकोड मशीन, लकड़ी की मशीन, मिक्सर मशीन आदि सामग्री, उक्त कच्चा माल लाने के लिए व पक्का माल यातायात के लिए एक मारुति सुजिकी विटारा ब्रिझा क्रमांक एमएच-06, बीएम- 4172, 8 मोबाइल इस प्रकार कुल 25 लाख 71 हजार 550 रुपए का माल जब्त किया है।