ध्वजारोहण कर खड़े रहे प्रभारी मंत्री सखलेचा, तिरंगे को नहीं किया सेल्यूट
गणतंत्र दिवस ध्वजारोहण कर खड़े रहे प्रभारी मंत्री सखलेचा, तिरंगे को नहीं किया सेल्यूट
डिजिटल डेस्क, सिवनी। गणतंत्र दिवस पर स्टेडियम में आयोजित जिलास्तरीय कार्यक्रम में मौजूद लोग उस समय सकते में आ गए, जब प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ध्वजारोहण के बाद खड़े रहे। उन्होंने तिरंगे को सेल्यूट ही नहीं किया, जबकि साथ मौजूद कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग, एसपी कुमार प्रतीक व अन्य ने निर्धारित प्रोटोकॉल का विधिवत पालन करते हुए तिरंगे को सेल्यूट किया।
ध्वजारोहण के दौरान के वीडियो व फोटो में भी साफ नजर आ रहा है कि प्रभारी मंत्री ने बड़ी चूक कर दी। इसे नियम के विपरीत बताया जा रहा है। इस संबंध में सिवनी कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग से संपर्क किए जाने पर उनका कहना था कि ध्वजारोहण के दौरान उनका ध्यान राष्ट्रीय ध्वज की तरफ था।
वहीं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजकुमार खुराना ने कहा कि प्रभारी मंत्री ने तिरंगे का अपमान किया है। ध्वजारोहण कर उन्हें विधिवत तिरंगे को सेल्यूट करना चाहिए था। ऐसा न कर उन्होंने आरएसएस की मानसिकता को फिर सामने ला दिया है।