कहा- प्रदेश में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं होने देंगे

भगवंत मान ने पटियाला की हिंसा को बताया राजनीतिक कहा- प्रदेश में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं होने देंगे

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-30 13:30 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि पटियाला में हुई झड़पें सांप्रदायिक नहीं, बल्कि राजनीतिक थीं। उन्होने इस घटना के लिए भाजपा, अकाली दल और शिवसेना को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होने कहा कि इस घटना में जो भी शामिल होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।
मुख्यमंत्रियों और उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के संयुक्त सम्मेलन में हिस्सा लेने दिल्ली आए भगवंत मान ने कहा कि पटियाला की घटना दो राजनीतिक दलों के बीच का संघर्ष था। यह सांप्रदायिक संघर्ष नहीं था। उन्होने कहा कि पंजाब में लोग भाईचारे और प्रेम से रहते हैं। हम प्रदेश में न तो कानून-व्यवस्था के साथ किसी तरह का खिलवाड़ होने देंगे और न ही किसी भी तरह का ध्रुवीकरण होने देंगे। बता दें कि शुक्रवार को पटियाला में काली माता मंदिर के बाहर उस समय दो गुटों में झड़प हो गई थी, जब खुद को शिवसेना का कार्यकर्त्ता बताने वाले लोगों ने खालिस्तान विरोधी मार्च निकाला। इस झड़प में चार व्यक्ति घायल हो गए थे। 

Tags:    

Similar News