मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद बोले - न विधान परिषद जाऊंगा और न बनूंगा मंत्री

रामदास कदम  मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद बोले - न विधान परिषद जाऊंगा और न बनूंगा मंत्री

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-09 05:34 GMT
मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद बोले - न विधान परिषद जाऊंगा और न बनूंगा मंत्री

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना के बागी शिंदे गुट में शामिल पूर्व मंत्री रामदास कदम ने साफ कर दिया है कि वह शिंदे सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होंगे। इसके अलावा वह विधान परिषद के सदस्य भी नहीं बनेंगे। सोमवार को कदम ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की। इसके बाद कदम ने कहा कि मैं शिंदे सरकार में मंत्री नहीं बनूंगा और विधान परिषद का सदस्य भी नहीं बन रहा।

कदम के बेटे योगेश कदम रत्नागिरी की दोपाली सीट से विधायक हैं। योगेश भी शिंदे गुट का हिस्सा हैं। इसके पहले कदम ने शिवसेना के नेता पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद से वह लगातार मुख्यमंत्री के साथ कई बैठकों में नजर आ रहे थे। इससे कयास लगाए जा रहे थे कि कदम मंत्री बनने के इच्छुक हैं। इस कारण शिवसेना के बागी विधायकों में कदम को लेकर अलग-अलग चर्चा शुरू हो गई थी। मगर अब कदम ने स्पष्ट कर दिया है कि वह मंत्री नहीं बनेंगे। कदम पूर्व की भाजपा सरकार के समय कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं।

Tags:    

Similar News