एनआईए कोर्ट में पेश हुई प्रज्ञा ठाकुर, मालेगांव ब्लास्ट पर दिया ये जवाब

एनआईए कोर्ट में पेश हुई प्रज्ञा ठाकुर, मालेगांव ब्लास्ट पर दिया ये जवाब

Bhaskar Hindi
Update: 2019-06-07 11:13 GMT
एनआईए कोर्ट में पेश हुई प्रज्ञा ठाकुर, मालेगांव ब्लास्ट पर दिया ये जवाब

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भोपाल की नवनिर्वाचित सांसद प्रज्ञा ठाकुर शुक्रवार को मालेगांव ब्लास्ट मामले में एनआईए कोर्ट में पेश हुई। इस दौरान कोर्ट में जज ने साध्वी से कई सवाल किए। इस दौरान जज ने उनसे पूछा, जांच में सभी गवाहों ने कहा है कि 29 सितंबर 2008 को धमाका हुआ था। जिसमें कई लोगों की मौत हो गई। इस बारे में आपका क्या कहना है। जिस पर प्रज्ञा ठाकुर ने जवाब दिया - मुझे नहीं पता। भगवा वस्त्र व गले में रुद्राक्ष की मामला पहने साध्वी न्यायाधीश विनोद पडलकर के सामने उपस्थित हुई।

 

 

कोर्ट में पेश होने का आदेश

दोपहर के समय कोर्ट में पहुंची साध्वी को बेंच पर बैठने के लिए कहा गया। लेकिन स्पाइनल क्वार्ड में तकलीफ होने के चलते वे जल्द ही खड़ी हो गई। इसके बाद साध्वी को एक कुर्सी दी गई लेकिन कुर्सी का आकार छोटा होने के चलते वह उस पर बैठने की बजाय कोर्ट कक्ष की खिड़की के पास खड़ी रही। शाम पांच बजे तक साध्वी खिड़की के पास खड़ी रही। एनआईए कोर्ट ने मालेगांव ब्लास्ट के सभी आरोपियों को सप्ताह में एक बार कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है। प्रज्ञा ठाकुर फिलहाल स्वास्थ्य कारणों से जमानत पर बाहर हैं

Tags:    

Similar News