दादा पीएम, पिता-भाई रहे सीएम अब पति को मिली डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी
दादा पीएम, पिता-भाई रहे सीएम अब पति को मिली डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी
डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान में सचिन पायलट डिप्टी सीएम बन गए हैं। सचिन पायलट के उप मुख्यमंत्री बनते ही उनकी पत्नी सारा पायलट ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वे देश की एकमात्र ऐसी महिला बन गई हैं, जिनके दादा एक रियासत में प्रधानमंत्री रहे, पिता और भाई मुख्यमंत्री रहे और अब पति उप-मुख्यमंत्री बन गए हैं। यही नहीं सारा पायलट के ससुर यानी सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट भी केन्द्र सरकार में मंत्री रह चुके हैं।
दरअसल, सारा पायलट के पिता जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला हैं, जिनके पिता शेख अब्दुल्ला स्वतंत्रता से पहले जम्मू-कश्मीर रियासत के प्रधानमंत्री थे और बेटे उमर अब्दुल्ला, आज से पांच साल पहले जम्मू-कश्मीर राज्य के सीएम थे।
सचिन पायलट ने सारा से लव मैरिज की थी। दोनों की मुलाकात लंदन में हुई थी। बाद में दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे। दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन दोनों के परिवार इस रिश्ते के लिए राजी नहीं था। कारण था सचिन पायलट का हिंदू होना और सारा का मुसलमान। सचिन ने तो किसी तरह से अपने परिवार को मना लिया था, लेकिन सारा की फैमिली इस शादी के लिए नहीं मानी। हालांकि बाद में फारूक ने अपनी बेटी का हाथ सचिन के हाथ में देने के लिए हामी भर दी।
शेख मोहम्मद अब्दुल्ला ही वे शख्स थे, जिन्होंने भारत को आजादी मिलने से पहले जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी की स्थापना की थी और राज्य के दूसरे प्रधानमंत्री बने थे। साल 1953 में उन्हें राज्य के प्रधानमंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया था और बख्शी गुलाम मोहम्मद को राज्य की कमान सौंपी गई थी। साल 1965 में राज्य में प्रधानमंत्री शब्द को मुख्यमंत्री शब्द से रिप्लेस कर दिया गया। इसके बाद शेख अब्दुल्ला दो बार जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री बने।