पन्ना-पहाड़ीखेरा सडक़ निर्माण में नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां 

पन्ना पन्ना-पहाड़ीखेरा सडक़ निर्माण में नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां 

Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-03 05:28 GMT
पन्ना-पहाड़ीखेरा सडक़ निर्माण में नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां 

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना-पहाड़ीखेरा सडक़ को डबल लाइन करने के लिए सडक़ का पुनर्निर्माण किया जा रहा है। जिसमें नियमों को ताक पर रखकर रोड निर्माण होने से लोगों को भारी नुक़सान उठाना पड़ रहा है। मामला ग्राम पंचायत इटवांखास के अंतर्गत आने वाले ग्राम जयपाल कालोनी मडैयन का है जहां बरसाती नाले का डाइवर्जन किए बिना ही पुल निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते ०1 मई को हुई भारी बारिश का पानी पुल निर्माण के लिए पूरे तरीके से अवरुद्ध किए गए नाले का पानी ग्रामीणों के घरों में 5 फिट तक घुस गया। जिस कारण गरीबों के घर के अंदर रखी खाद्यान्न और अन्य जरूरी वस्तुएं बर्बाद हो गयी है। वहीं घटना के बाद सडक़ निर्माणकर्ताओं द्वारा मामले को दबाते हुए और बिना किसी भरपाई के जेसीबी की मदद से रास्ता बनाकर पानी को निकाल दिया है। वहीं ग्रामीण मामले को संज्ञान में लिए जाने और नुक़सान भरपाई के लिए बाट जोह रहे हैं।  

Tags:    

Similar News