आरटीओ ने कुपोषित बच्चों को पोषण सामग्री वितरित की!

आरटीओ आरटीओ ने कुपोषित बच्चों को पोषण सामग्री वितरित की!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-23 11:21 GMT
आरटीओ ने कुपोषित बच्चों को पोषण सामग्री वितरित की!

डिजिटल डेस्क | आगर-मालवा जिले को कुपोषण से मुक्त करने के लिए आंगनवाड़ी केन्द्र अन्तर्गत दर्ज अति गंभीर कुपोषित एवं मध्यम गंभीर कुपोषित बच्चों को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा विशेष निगरानी में रखा जा रहा है। आंगनवाड़ी कार्यकताओं द्वारा परिजनों से सतत् सम्पर्क में रहकर उन्हें पौष्टिक आहार निर्धारित मात्रा में बच्चों को खिलाने की सलाह दी जा रही है। साथ ही आंगनवाड़ी केन्द्रों बच्चों को बुलवाकर उनका नियमित वजन व लम्बाई करना, मालिश करना तथा खेल गतिविधियां एवं पौष्टिक आहार प्रदान किया जा रहा है, ताकि बच्चें शीघ्र सुपोषित हो सके।

इस कड़ी में शुक्रवार को जिले के तनोडिया के वार्ड क्र. 03 एवं 04 में जिला परिवहन अधिकारी श्री एस एस निगम द्वारा अति गंभीर कुपोषित बच्चो के घर जाकर पोषण सामग्री वितरित की गई। ग्राम चिपया आंगनवाड़ी केंद्र पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा सेम बच्चो को पोषण आहार खिलाया गया।बड़ागांव के वार्ड क्र. 09 आंगनवाड़ी केंद्र पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा सेम बच्ची जिकरा की मालिश की गई साथ ही बच्ची के माता पिता को पुरक पोषण आहार देने की सलाह दी गई।

Tags:    

Similar News