आरटीई : सिर्फ 358 ने लिया प्रवेश, 8 मई तक बढ़ी अवधि

शिक्षा आरटीई : सिर्फ 358 ने लिया प्रवेश, 8 मई तक बढ़ी अवधि

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-25 07:22 GMT
आरटीई : सिर्फ 358 ने लिया प्रवेश, 8 मई तक बढ़ी अवधि

डिजिटल डेस्क, नागपुर ।  शिक्षा का अधिकार अंतर्गत िनजी स्कूलों में 25 फीसदी आरक्षित सीटों पर 13 अप्रैल से प्रवेश प्रक्रिया आरंभ हुई। 24 अप्रैल तक िसर्फ 358 विद्यार्थियों के प्रवेश निश्चित हो पाए हैं। 25 अप्रैल तक दस्तावेजों की पड़ताल कर प्रवेश निश्चित करने का समय दिया गया था। आवश्यक दस्तावेज जुटाने में विलंब के चलते पालक बच्चों के प्रवेश निश्चित नहीं कर पाए हैं। पालकों की परेशानियों को देखते हुए दस्तावेज पड़ताल का समय 8 मई तक बढ़ा दिया गया है।
36490 आवेदन भरे : जिले के 653 स्कूलों में 6577 सीटें आरक्षित की गई थीं। जिले में 36 हजार 490 आवेदन भरे गए। इन आवेदनों से ड्रॉ निकालकर 6513 बच्चों का चयन किया गया। उनमें से सिर्फ 358 बच्चों के प्रवेश निश्चित होने की आरटीई पोर्टल पर जानकारी उपलब्ध है। दस्तावेजों की पड़ताल के लिए गठित समिति के पास फाइलें लंबित रहने के कारण मियाद बढ़ाए जाने की सूत्रों ने जानकारी दी है।
फर्जीवाड़े का आरोप : गत वर्ष अॉनलाइन आवेदन भरने पर ड्रॉ में नंबर नहीं लगा। पालक ने अपने शातिर दिमाग का इस्तेमाल कर जन्म प्रमाणपत्र में जन्म तिथि और नाम बदलकर इस वर्ष फिर से आवेदन भरने का प्रकरण सामने आया है। गत वर्ष फर्जी दस्तावेज के आधार पर एक नामी स्कूल में पांच बालकों को प्रवेश दिए गए। सीईओ की जांच में इसकी पुष्टि होने पर भी प्रवेश रद्द नहीं किए जाने से आरटीई प्रवेश प्रक्रिया में फर्जीवाड़ा का सिलसिला जारी रहने का आरटीई एक्शन कमेटी चेयरमैन शाहीद शरीफ ने आरोप लगाया है।
 

Tags:    

Similar News