धान उत्पादकों को 700 रुपए प्रति क्विंटल बोनस दिया जाए

किसानों की मांग धान उत्पादकों को 700 रुपए प्रति क्विंटल बोनस दिया जाए

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-26 13:32 GMT
धान उत्पादकों को 700 रुपए प्रति क्विंटल बोनस दिया जाए

डिजिटल डेस्क, गोंदिया । धान उत्पादक किसानों को खरीफ मौसम में बोनस नहीं दिया गया है और हाल ही में महाविकास आघाड़ी सरकार ने इसके बाद भी बोनस नहीं दिए जाने की घोषणा विधानसभा में की है। धान उत्पादक किसानों का उत्पादन खर्च भी नहीं निकल पाने के कारण किसान परेशानी में फंस गया है। इसीलिए धान उत्पादक किसानों को प्रति क्विंटल 700 रुपए बोनस दिया जाए इसके अलावा किसानों के कृषि पंपों के बकाया बिजली बिलों की जबरन वसूली बंद करने, किसानों के शासकीय धान खरीदी के बकाया चुकारे तुरंत करने, किसानों को 90 प्रतिशत अनुदान पर खेतों में बाड़ लगाने की व्यवस्था करने, धान खरीदी में होने वाले भ्रष्टाचार को रोकने, जिले में मनरेगा के काम शुरू कर मजदूरों को रोजगार देने आदि मांगों को लेकर भारतीय जनता पार्टी गोंदिया जिला द्वारा 25 मार्च को एसडीओ कार्यालय पर मोर्चा ले जाया गया। यह मोर्चा भाजपा कार्यालय से गांधी प्रतिमा चौक, जयस्तंभ चौक होते हुए एसडीओ कार्यालय पहुंचा। मोर्चे में डफली बजाते हुए महाविकास आघाड़ी सरकार के िवरोध में नारे लिखे फलक हाथ में लेकर कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे थे। इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन उपविभागीय अधिकारी के प्रतिनिधि को सौंपा गया। 

मोर्चे में पूर्व विधायक रमेश कुथे, पूर्व जि.प. अध्यक्ष नेतराम कटरे, पूर्व नगराध्यक्ष अशोक इंगले, भाजपा के भंडारा-गोंदिया संपर्क प्रमुख विरेंद्र अंजनकर, जिला महामंत्री संजय कुलकर्णी, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय टेंभरे, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष भावना कदम, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष गजेंद्र फुंडे, सीता रहांगडाले, धनलाल ठाकरे, सुनील केलनका, धनेंद्र अटरे, नंदकुमार बिसेन, अशोक चौधरी, राजकुमार कुथे, अशोक हरिणखेड़े, ऋषिकांत शाहु, जि.प. सदस्य रितेश मलगाम, विजय उईके, पं.स. सदस्य गुड्डु लिल्हारे, स्नेहा गौतम, तोमेश्वर कटरे, कलाबाई भेंडारकर, योगराज उपराडे, माधुरी हरिणखेड़े, मनोज पटनायक, हेमलता पतेह, प्रमिला सिंद्रामे, घनश्याम चौधरी, हंसराज लिल्हारे, राजेश उरकुडे, मनोज मंेढे, देवचंद नागपुरे, बाबा बिसेन सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

Tags:    

Similar News