गोंदिया जिले के कृषि पंप धारकों पर 228 करोड़ रुपए बिजली बिल बकाया
आर्थिक संकट गोंदिया जिले के कृषि पंप धारकों पर 228 करोड़ रुपए बिजली बिल बकाया
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। जिले के कृषि पंप कनेक्शन धारकों पर 228 करोड़ रुपए का बिजली बिल बकाया होने से गोंदिया महावितरण के लिए वसूली करना चुनौती बन गई है। बकाया बिजली बिल की वसूली नहीं होने के कारण महावितरण आर्थिक संकट में आ गया है। बता दें कि जिले के किसानों को महािवतरण द्वारा विद्युत कृषि पंप कनेक्शन दिए जा रहे हैं। इन कनेक्शनों के माध्यम से किसान अपने खेती मंे लगी फसलों को सिंचाई करता है। गोंदिया जिले में महावितरण विभाग द्वारा 3 लाख 32 हजार 235 किसानों को कृषि पंप कनेक्शन दिया गया है। लेकिन विभिन्न आपदाओं के कारण फसलों काे नुकसान पहुंचता है। यही एक कारण है कि उत्पादन की लागत भी नहीं निकल पाती। जिस कारण विद्युत बिल भरना उनके लिए मुश्किल हो जाता है। एक-एक किसान पर 30 से 40 हजार रुपए का बिल बकाया होता है।
गांेिदया महावितरण विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि जिले मंे ऐसे 3 लाख 30 हजार कृषि पंप कनेक्शनधारक किसान है जिन पर 228 करोड़ रुपए का विद्युत बिल बकाया है। बकाया बिल समय पर अदा करने के लिए कई बार महावितरण की ओर से सूचना तथा पत्र दिए गए है लेकिन आर्थिक तंगी के चलते किसानों ने बकाया विद्युत बिल नहीं भरा है जिससे बकायादार किसानों के साथ-साथ महावितरण भी आर्थिक तंगी से जूझ रहा हैं। महािवतरण का कहना है कि यदि समय पर बकाया िवद्युत बिल मिल जाता तो महावितरण को आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता तो किसानाें का कहना है कि विभिन्न आपदाओं के कारण फसलों को नुकसान पहुंचने से समय पर विद्युत बिल अदा करना मुश्किल हो रहा है। 228 करोड़ विद्युत बिल वसूल करना महावितरण के िलए िकसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है।