बेटिकट यात्रा करने वालों से वसूला 2.04 करोड़ रुपए जुर्माना
जांच अभियान बेटिकट यात्रा करने वालों से वसूला 2.04 करोड़ रुपए जुर्माना
Bhaskar Hindi
Update: 2021-11-05 06:43 GMT
डिजिटल डेस्क, नागपुर। दपूम रेलवे द्वारा अक्टूबर माह में विभिन्न ट्रेनों, रेलवे स्टेशन परिसर में चलाए गए सघन जांच अभियान के तहत बेटिकट, अनियमित टिकट व बगैर बुकिंग लगेज ले जाने वाले कुल 42 हजार 439 यात्रियों को दंडित किया गया, जिनसे 2 करोड़ 4 लाख 86 हजार रुपए वसूले गए। रेलवे प्रशासन द्वारा यह जानकारी देते हुए बताया गया कि अक्टूबर माह में 0.84 मिलियन टन माल का लदान कर 50.63 करोड़ की आय अर्जित की गई। गत वर्ष इसी अवधि की तुलना में माल लदान 9.09 फीसदी अधिक व इसे 10.98 फीसदी अधिक आय अर्जित की गई है। इसके अलावा अक्टूबर माह में 637 टन पार्सल का लदान कर 15.67 लाख रुपए, विज्ञापन से 6.19 लाख रुपए, खान-पान से 6.13 लाख रुपए तथा वाहन पार्किंग से 2.43 लाख रुपए की आय अर्जित की गई है।