छग में 4 हजार किलोमीटर से ज्यादा की सडक़ें खराब, पीडब्ल्यूडी मंत्री साहू ने अफसरों को एसी केबिन छोड़ फील्ड में जाने की दी नसीहत

रायपुर छग में 4 हजार किलोमीटर से ज्यादा की सडक़ें खराब, पीडब्ल्यूडी मंत्री साहू ने अफसरों को एसी केबिन छोड़ फील्ड में जाने की दी नसीहत

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-13 05:00 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क , रायपुर। प्रदेश की खराब सडक़ों को लेकर पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रघ्वज साहू का एक बार फिर अफसरों पर नजला उतरा। उन्होंने कहा, चार हजार किलोमीटर से ज्यादा की सडक़ें तो किसी काम की नहीं। कई शहरों में खराब सडक़ों की वजह से आम आदमी को दिक्कतें हो रही हैं और आप लोग एसी कमरे में बेठे हो। श्री साहू ने कहा,  5 हजार 92 किलोमीटर सडक़ पर छोटे-मोटे पेच वर्क की आवश्यकता है। आप लोग चेंबर से बाहर निकलें। सप्ताह में 4-5 दिन फील्ड में रहें। तरीके से सडक़ों का मेंटेनेंस कराएं। साल खत्म होते-होते सडक़ों की मरम्मत का काम पूरा हो जाए। उन्होंने 433 किलोमीटर की ज्यादा खराब सडक़ों के नवीनीकरण का प्रस्ताव बनाने के लिए भी कहा। 

Tags:    

Similar News