सतना: कन्टेनर ट्रक से भिड़ी टीयूवी, एक की मौत... चालक गंभीर, धीमी गति से सड़क बनने का खामियाजा

सतना: कन्टेनर ट्रक से भिड़ी टीयूवी, एक की मौत... चालक गंभीर, धीमी गति से सड़क बनने का खामियाजा

Bhaskar Hindi
Update: 2019-06-15 13:48 GMT
सतना: कन्टेनर ट्रक से भिड़ी टीयूवी, एक की मौत... चालक गंभीर, धीमी गति से सड़क बनने का खामियाजा

डिजिटज डेस्क सतना। राष्ट्रीय राजमार्ग-7 पर ठेकेदार की मनमानी के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं जिससे लोगों की जान जा रही है। बताया जाता है कि वन-वे हो जाने तथा दूसरी तरफ खुदी सड़क की धूल उड़ते रहने के कारण वाहन चालकों का संतुलन लड़खड़ा जाता है, आज भी ऐसे ही एक हादसे में एक युवक की जान चली गई। इस संबंध में बताया गया है कि अमदरा बाईपास पर कन्टेनर ट्रक और टीयूवी की सीधी भिड़ंत हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई तो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक किराना व्यवसायी सचिन खरिया पुत्र संतोष खरिया 40 वर्ष निवासी गांधीगंज-कटनी अपनी टीयूवी क्रमांक एमपी 21 सीए 6940 पर चालक अशोक कुमार गोटिया पुत्र एसएम गोटिया निवासी पहाड़ी थाना माधवनगर जिला कटनी के साथ शनिवार सुबह मैहर के लिए रवाना हुए थे। तकरीबन 10 बजे अमदरा बाईपास पर पहुंचते ही कटनी की तरफ जा रहे कंटेनर ट्रक क्रमांक एमएच 04 जेके 1822 से सीधी भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और आगे की सीट पर बैठे सचिन की गंभीर चोटें पहुंची, जिससे मौके पर ही सांसें थम गईं, जबकि चालक अशोक बुरी तरह घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद कटनी रेफर कर दिया गया।


आरोपी चालक फरार, मुकदमा दर्ज
इस दुुघर्टना के बाद कंटेनर ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया, जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही ट्रक जब्त कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है, वहीं परिजन के आने पर मृत व्यापारी के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। बताया गया है कि एनएच-7 पर कई जगह पुल निर्माण के कारण डायवर्सन दिया गया है अथवा एकतरफ की सड़क को ही आवागमन के लिए खोला गया है। इसी वजह से आए दिन भीषण हादसे हो रहे हैं।
 

Tags:    

Similar News